Uttarakhand

( मंदिर संरक्षण ) “पंचकेदार सेक्रेड लैण्ड स्कैप समिति” का होगा गठन,केदारनाथ व पंचकेदार मंदिरो को मिलेगा संरक्षण

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : उत्तराखंड के मंदिरों को संरक्षित करने की दिशा में कदम उठाते हुए प्रदेश के संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने एक समिति के गठन की कवायद की है।

जिससे प्रदेश के केदारनाथ और पंच केदार मंदिर समूह को संरक्षण मिल सकेगा।

प्रदेश के पर्यटन,लोक निर्माण,सिंचाई,संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में एक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें राज्यसभा के पूर्व सांसद तरुण विजय उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि तरुण विजय भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के अध्यक्ष हैं।

इस बैठक का उद्देश्य प्रदेश में धार्मिक,पौराणिक,ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का संरक्षण और संवर्धन करना था।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि केदारनाथ एवं पंच केदार मंदिर समूह के संरक्षण के लिए “पंच केदार सैक्रेड लैंडस्केप समिति” का गठन किया जाएगा।

यह समिति समय-समय पर बैठक कर इन मंदिरों के संरक्षण और संवर्धन के लिए तमाम प्रयास और संसाधन बताएगी जुटायेगी।

बैठक में धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने देहरादून स्थित शौर्य स्थल में विद्युत संयोजन मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के माध्यम से कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया ऋषिकेश की चौरासी कुटिया को संरक्षित करने के लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय को पत्र भेजा जाएगा।

बैठक में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, आर. एस. फोनिया सलाहकार INTACH एवं पूर्व डायरेक्टर जनरल, ए. स. आई. तथा जिला पर्यटन अधिकारी देहरादून जयपाल चौहान आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!