
सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिय
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : डोईवाला क्षेत्र में लगातार अवैध खनन और ओवरलोडिंग की शिकायतों के बीच
डोईवाला पुलिस ने आज कार्यवाही कर 4 वाहनों को सीज किया है।
डोईवाला कोतवाली के सीनियर सब-इंस्पेक्टर महावीर सिंह रावत
के हवाले से प्राप्त प्रेस नोट के अनुसार आज पुलिस ने खनन में संलिप्त 02 ट्रैक्टर ट्रॉली,
एक जेसीबी व एक डंफर सीज करने के साथ ही 6 चालन की कार्यवाही की है।
पुलिस द्वारा 2 वाहनों से 3500/- रुपये संयोजन शुल्क भी वसूला गया है।
पुलिस द्वारा सीज किए गए वाहनों का विवरण
1. वाहन संख्या UK 14CA-3386 JCB
2. वाहन संख्या UK 07CA-3075 ट्रेक्टर
3. वाहन संख्या HP 17F-4534 डंपर
4. वाहन संख्या UK 14CA- 2349 ट्रैक्टर
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट,एसएसआई महावीर सिंह रावत,
उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत,कांस्टेबल विशाल शर्मा,
कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह,कांस्टेबल देवेंद्र नेगी,कांस्टेबल धीरेन्द्र शामिल रहे।