CrimeDehradun

अवैध खनन और ओवरलोडिंग के आरोप में डोईवाला पुलिस की कार्यवाही,JCB,डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिय
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : डोईवाला क्षेत्र में लगातार अवैध खनन और ओवरलोडिंग की शिकायतों के बीच

डोईवाला पुलिस ने आज कार्यवाही कर 4 वाहनों को सीज किया है।

डोईवाला कोतवाली के सीनियर सब-इंस्पेक्टर महावीर सिंह रावत

के हवाले से प्राप्त प्रेस नोट के अनुसार आज पुलिस ने खनन में संलिप्त 02 ट्रैक्टर ट्रॉली,

एक जेसीबी व एक डंफर सीज करने के साथ ही 6 चालन की कार्यवाही की है।

पुलिस द्वारा 2 वाहनों से 3500/- रुपये संयोजन शुल्क भी वसूला गया है।

पुलिस द्वारा सीज किए गए वाहनों का विवरण

1. वाहन संख्या UK 14CA-3386 JCB
2. वाहन संख्या UK 07CA-3075 ट्रेक्टर

3. वाहन संख्या HP 17F-4534 डंपर
4. वाहन संख्या UK 14CA- 2349 ट्रैक्टर

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट,एसएसआई महावीर सिंह रावत,

उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत,कांस्टेबल विशाल शर्मा,

कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह,कांस्टेबल देवेंद्र नेगी,कांस्टेबल धीरेन्द्र शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!