“मोक्षधाम डोईवाला” के लिए निवर्तमान सभासदों ने जताया मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का आभार
Outgoing councilors expressed gratitude to Minister Premchand Aggarwal for "Mokshadham Doiwala".
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला में शवदाह गृह के लिये उत्तराखंड सरकार के द्वारा वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने पर विभागीय मंत्री का आभार व्यक्त किया गया है
निवर्तमान सभासद गौरव मल्होत्रा,अब्दुल कादिर और भारत भूषण कौशल ‘पेले’,संजय खत्री और अनुज द्वारा काबीना मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल का आभार व्यक्त किया गया है
दशकों का इंतजार हुआ खत्म
उत्तराखंड राज्य बनने के पहले से ही स्थानीय लोग अपने स्तर पर डोईवाला में मोक्षधाम के लिये प्रयासरत थे
इसके लिए तमाम मीटिंग का एक लंबा दौर चला
स्थानीय लोगों की समिति बनी
इस कार्य हेतू अपने स्तर पर निर्माण कार्य के लिए धनराशि भी एकत्रित की गयी
लेकिन कोई योजना परवान न चढ़ सकी
सूबे की राजधानी के नजदीक होने और राज्य की राजनीति में केंद्रीय भूमिका रखने के बावजूद मोक्षधाम का निर्माण नही हो सका
निवर्तमान सभासद गौरव मल्होत्रा ने किया प्रस्ताव
यूके तेज से बात करते हुये नगर पालिका डोईवाला के त्रिघराट वार्ड से निवर्तामन सभासद गौरव मल्होत्रा ने इस पर प्रकाश डाला है
श्री मल्होत्रा ने बताया कि उन्होंने इस जनसमस्या को अपने स्तर पर नगर पालिका की बोर्ड मीटिंग में उठाया
उनके द्वारा मोक्षधाम के लिए प्रस्ताव किया गया
जिस पर नगर पालिका और शहरी विकास विभाग ने सकारात्मक कार्रवाई की है
“मोक्षधाम” के लिए विभागीय मंत्री का आभार
आज डोईवाला नगर पालिका के निवर्तमान सभासद गौरव मल्होत्रा,अब्दुल कादिर और भारत भूषण कौशल ‘पेले’,संजय खत्री व अनुज ने शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की
उन्होंने ऋषिकेश स्थित उनके कार्यालय में भेंट कर डॉ अग्रवाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मान और आभार व्यक्त किया
अपर सचिव वित्त सी० रवि शंकर द्वारा डोईवाला में शवदाह गृह निर्माण हेतु 123.16 लाख की स्वीकृति का शासनादेश जारी करने पर सभी ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है