CrimeDehradunNationalUttarakhand

चारधाम यात्रा में आये 19 सदस्यीय यात्री दल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मिला फर्जी,केस दर्ज

Online registration of 19 member pilgrim group for Chardham Yatra found fake, case registered

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : चारधाम यात्रा पर आए 19 सदस्यीय यात्री दल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया।

यात्रियों ने गूगल के माध्यम से “Trippy Baba” नामक ट्रेवल कंपनी से केदारनाथ धाम का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था।

फर्जी रजिस्ट्रेशन का खुलासा:

ऋषिकेश में बनाए गए अस्थाई चेकिंग सेंटर में यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जांच के दौरान यह फर्जीवाड़ा सामने आया।

यात्रियों ने 1 लाख 70 हजार रुपये का भुगतान ऑनलाइन किया था।

कंपनी के प्रतिनिधियों ने उन्हें रजिस्ट्रेशन की तारीख 23 मई 2024 बताई थी और पीडीएफ भी भेजा था।

ऋषिकेश पहुंचने पर यात्रियों को पता चला कि उनका रजिस्ट्रेशन फर्जी है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला:

दल के सदस्य सिन्चन भट्टाचार्य की तहरीर पर धारा 420, 468, 120 बी भादवि के तहत “Trippy Baba” टूर कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने केवल केस ही दर्ज नही किया बल्कि उनके यात्रा की व्यवस्था भी की है

पुलिस ने 19 सदस्यीय दल को केदारनाथ यात्रा पूरी करने में मदद की।

देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने पुलिस और प्रशासन के सहयोग के लिए उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त किया।

एक मामला यह भी

ऋषिकेश क्षेत्र में अस्थाई चेकिंग केंद्र में यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चेकिंग के दौरान पकड़ में आया मामला

इस मामले में भी ऋषिकेश पुलिस ने कार्रवाई की है

छह सदस्यीय यात्री दल झारखंड और अन्य स्थानों से आया था।

उन्होंने नोएडा की एक ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था।

रजिस्ट्रेशन की तारीखों में कूटरचना की गई थी।

पुलिस ने ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रशासन के सहयोग से यात्रियों की आगे की यात्रा की व्यवस्था की गई है।

एसएसपी देहरादून के निर्देश:

एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लगातार जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!