
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज दोपहर देहरादून के विकास नगर में जमीन के विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या हो गई है जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है
यह मामला विकासनगर के डूमेट बाड़वाला का है
यह घटना आज दोपहर लगभग 12 बजे की है
दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड से पुरे इलाके में सनसनी का माहौल है
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर देहरादून के विकास नगर के डूमेट में जमीन को लेकर विवाद हो गया
यहां हरियाणा की एक सफेद रंग की होंडा सिटी कार संख्या HR 32C 5735 में सवार तीन लोग आए थे
जिनकी स्थानीय लोगों से जमीन को लेकर बहस हो गई ये युवक गोली से मारने की धमकी दे रहे थे
इसी दौरान एक युवक ने गोली चला दी
इस गोलीकांड में दो गोली 60 वर्षीय बघेल सिंह तोमर और एक गोली 24 वर्षीय युवक अतुल को लगी
दोनों घायलों को विकासनगर उप जिला चिकित्सालय में ले जाया गया
जहां बघेल सिंह तोमर को उपचार के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया
जबकि दूसरे युवक अतुल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफेर कर दिया गया है
इस हत्याकांड के बाद आरोपी अपनी सफेद रंग की होंडा सिटी कार को घटना स्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गए
इन आरोपियों ने अपनी होंडा सिटी कार छोड़ने के बाद एक स्कूटी लूट ली जिससे वह फरार हो गए हैं
गोली कांड की सूचना मिलने पर एसएसपी देहरादून तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे
एसएसपी अजय सिंह ने सर्च ऑपरेशन की कमान स्वयं संभाली है
घटना के बाद पुलिस ने संपूर्ण नगर और देहात क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है
पुलिस की नाकेबंदी के बाद आरोपियों ने लूटी गई स्कूटी को देहात क्षेत्र में छोड़ दिया है जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया है
इन आरोपियों की तलाश जारी है यह आरोपी जिले से बाहर ना निकल पाए इसके लिए लगातार पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है