बीती देर रात डोईवाला-देहरादून मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना हो गयी जिसमें एक बुलेट सवार युवक घायल हो गया है जिसे उपचार के लिये हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
कहां हुई सड़क दुर्घटना
डोईवाला-देहरादून मार्ग पर टोल प्लाजा और मणि माई मंदिर के बीच कल देर रात एक सड़क दुर्घटना हो गयी जिसमें एक युवक घायल हो गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात लगभग 2:30 बजे यह सड़क दुर्घटना हुई है
जिसमें एक पिक-अप वाहन की टक्कर एक बुलेट मोटरसाइकिल से हुई है.
बुलेट बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
कौन है घायल व्यक्ति
जानकारी के अनुसार कल रात हुई दुर्घटना में मुकेश नाम का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है.
मुकेश के सिर में चोट के साथ ही स्पाइन में फ्रैक्चर की आशंका है एक्सीडेंट के बाद मुकेश बेहोश हो गया था जिसे नेशनल हाईवे की एम्बुलेंस के द्वारा दुर्घटनास्थल से उठाया गया है.
मेडिकल स्टाफ के द्वारा घायल व मूर्छित मुकेश को सीपीआर दिया गया .
एम्बुलेंस वाहन में घायल को ऑक्सीजन पर रखा गया.
जिसके बाद उसे जॉलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है.