Dehradun

डोईवाला के लच्छीवाला फ्लाईओवर पर दो बुलेट का एक्सीडेंट,लोकल युवक सहित तीन घायल

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के लच्छीवाला फ्लाईओवर के ऊपर दो बुलेट बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई है जिसमें दोनों बुलेट सवार यात्री घायल हुए हैं

इनमें से एक घायल व्यक्ति को हायर सेंटर में उपचार के लिए रेफर किया गया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम लगभग 6:15 बजे देहरादून से डोईवाला की दिशा में आ रही बुलेट की टक्कर विपरीत दिशा से आ रही एक दूसरी बुलेट से हो गई

इन दोनों बुलेट की आमने-सामने की टक्कर में डोईवाला के मिल रोड पर रहने वाले अरुण जायसवाल का बेटा घायल हुआ है उसके पैर और मुंह पर होंठ में चोट लगी है

जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया

इस एक्सीडेंट में उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला 28 वर्षीय संजय नाम का व्यक्ति और उसकी पत्नी भी घायल हुई है

संजय अपनी पत्नी शोभा और एक 03 वर्ष और दूसरे 08 वर्ष के बच्चे के साथ डोईवाला से देहरादून जा रहा था

संजय डोईवाला में एक शादी में शामिल होने के लिए अपने परिवार के साथ आया था

जिसके बाद वह अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ वापस देहरादून लौट रहा था

इस एक्सीडेंट में संजय की टांग में फ्रैक्चर हुआ है और अन्य चोटें भी आई है जबकि उसकी पत्नी शोभा के हाथ के अंगूठे में चोट आई है

घायल संजय को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा 108 एंबुलेंस डोईवाला के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया

जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS) ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है

Related Articles

Back to top button
investvostok.ru