DehradunUttarakhand

नाईट पेट्रोलिंग के दौरान ट्रेन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

Localite of Doiwala died after hit by train while performing night patroling duty on railway track.
डोईवाला के खैरी में रहने वाले एक व्यक्ति की ट्रेन के चपेट में आने के कारण मृत्य हो गयी है.जिसकी सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस और डोईवाला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून :

डोईवाला का स्थानीय व्यक्ति था मृतक

डोईवाला के खैरी बनबाह में रहने वाले लियाकत अली की रेलवे की ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरी बनबाह में रहने वाला 40 वर्षीय लियाकत अली पुत्र मोहम्मद यूसुफ रेलवे पेट्रोलिंग के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया.

रेलवे की नाईट पेट्रोलिंग ड्यूटी

On Night Patroling Duty of Indian Railway

गौरतलब है कि Indian Railway भारतीय रेलवे सर्दियों में फरवरी माह तक के लिए लगभग 2 से 3 महीने की अवधि के लिए Night Patroling नाइट पेट्रोलिंग के लिए ठेकेदार के माध्यम से कुछ व्यक्तियों को हायर करती है.

लियाकत अली इसी प्रकार की सेवा में शामिल था.

इस जगह हुआ हादसा

The site of Accident

प्राप्त जानकारी के अनुसार नाइट पेट्रोलिंग में रात के समय तीन राउंड होते हैं.जिसके लास्ट राउंड के दौरान लियाकत अली अपने साथी निहाल के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे.

इसी दौरान रेलवे के गेट नंबर 27 कांसरो Kansro की तरफ से सुबह लगभग 5:22 पर Dehradun देहरादून की ओर से Delhi दिल्ली जाने वाली Jan Shatabdi Train जनशताब्दी ट्रेन आई.

नाईट पेट्रोलिंग के लास्ट राउंड में हुआ हादसा

नाइट पेट्रोलिंग के अपने अंतिम राउंड में लियाकत अली अपने साथी निहाल के साथ रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहा था. इसी दौरान सुबह लगभग 5:22 पर देहरादून से दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी ट्रेन रेलवे ट्रैक पर आ गई.

मौके पर निहाल रेलवे ट्रेक से कूदकर साइड हो गया जबकि लियाकत अली को संभलने का मौका नहीं मिल पाया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया.

यह मानी जा रही है वजह

जानकारों के मुताबिक प्रथम दृष्टतया आज सुबह घना कोहरा छाया हुआ था जिसकी वजह से ट्रेन का ड्राइवर पेट्रोलिंग करते व्यक्तियों को नहीं देख पाया और ना ही रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे व्यक्ति ट्रेन को देख पाए.

इसके साथ ही इलेक्ट्रिक ट्रेन की वजह से भी उसके नजदीक आने का पूर्व आभास समय रहते नही हो पाया होगा.

पुलिस ने की क़ानूनी कार्रवाई

इस रेलवे दुर्घटना की जानकारी मिलने पर Doiwala Police स्थानीय पुलिस और Railway Police रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची जिनके द्वारा मृतक के संबंध में आवशयक क़ानूनी कार्रवाई की गयी है.

पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमॉर्टेम करवाया गया है जिसके बाद उसका शव परिजनों के द्वारा उनके निवास स्थल पर लाया गया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!