
वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
टिहरी गढ़वाल : कोविड – 19 की दूसरी लहर जहां एक ओर पूरे देश में गतिमान है वहीं विभिन्न संगठनो द्वारा अपने अपने ढंग से देश की सेवा की जा रही है जिससे समस्त जनमानस इस महामारी से बच सके ।
विकासखण्ड भिलंगना टिहरी गढवाल के ब्लाक समन्वयक राजेन्द्र सिंह रूकमणी ने बताया की जब तक इस वैश्विक महामारी पर पूरी तरह नियत्रंण नही हो जाता तब तक हमारी जागरूकता ही हमें बचा सकती है
इसी क्रम में सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम टीम भिलंगना द्वारा 28 अप्रैल 2021 को कोविड -19 वायरस जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया गया
इस अभियान में विकासखण्ड के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक शत प्रतिशत प्रतिभाग हो उसके लिये इसमे एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है।
इस प्रतियोगिता में बच्चें निम्न श्रेणी के अनुसार कार्य करेंगें कक्षा 1 से 5 तक चार्ट, पेन्टिग, पोस्टर कक्षा 6 से 8 तक
स्वानिर्मित स्लोगन पोस्टर कक्षा 9 से 10 स्वानिर्मित निवन्ध चित्रों सहित कक्षा 11 से 12 स्वानिर्मित कहानी चित्रों। समस्त कार्य कोविड-19 वायरस बचाव अभियान से संबंधित होगा।
प्रतियोगिता तीन चरणों में सम्पन्न होगी।
प्रथम चरण में 28 अप्रैल 2021 से 13 मई 2021 तक इस अभियान/प्रतियोगिता में अध्यापकों द्वारा कोविड-19 बचाव से सम्बन्धित
विभिन्न स्वार्निमित पोस्टर चार्ट पेन्टिग कविता दोहे निबन्ध कहानी आदि को तैयार कर बच्चों व आम जनमानस तक ऑनलाइन माध्यम से शेयर किया जायेगा
होमवर्क के रूप में समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा किया जायेगा विद्यालय शिक्षक को शेयर किया जायेगा।
द्वितीय चरण में 14 मई 2021 से 17 मई 2021 तक सभी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतियोगी कार्य को शेयर किया जायेगा।
तृतीय चरण मूल्यांकन का होगा जो 18 मई 2021 से 23 मई 2021 तक होगा और 23 मई 2021 को इसका परिणाम घोषित किया जायेगा।
प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व शिक्षकोे को प्रशास्ति पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से दिया जायेगा।
इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/ उपशिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 वायरस पर जब तक पूरी तरह नियत्रंण नही हो जाता है
तब तक छात्र-छात्राओं का ठहराव घर पर होना और समस्त जनमानस का इस वायरस के प्रति जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है।