CrimeDehradunUttarakhand

डोईवाला के व्यक्ति से शेयर बाजार इन्वेस्टमेंट के नाम पर 50 लाख रुपये की धोखाधडी का आरोपी गिरफ्तार

Uttarakhand police arrested a person on allegation of cheating in the name of share market investment.

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : एसएसपी देहरादून ने क्या कहा

आमजन के साथ शेयर बाजार व अन्य विभिन्न प्रकारों से प्रलोभन देकर धोखाधड़ी से उनकी गाढ़ी कमाई को हड़प कर फरार होने वाले सभी अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा,

वह किसी भी राज्य में छुपे हो सबको सलाखों के पीछे भेजा जाएगा : अजय कुमार,एसएसपी देहरादून

कब और किसके साथ हुई धोखाधड़ी ?

डोईवाला के आदर्श नगर जौलीग्रांट में रहने वाले एक व्यक्ति और उसके रिश्तेदारों के साथ विदेशी मुद्रा बाजार में रुपए निवेश कर कम समय में अधिक रकम कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी और रकम हड़पने के मामले में पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुये आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है

डोईवाला के जौलीग्रांट स्थित दुर्गा चौक पर उत्तम सिंह पंवार की एक न्यूज़ एजेंसी है

जिनके साथ यह धोखाधड़ी और ठगी का मामला सामने आया था.

यूके तेज से बात करते हुए उत्तम सिंह पंवार ने बताया था कि बीते साल अप्रैल 2022 में बिजनौर के रहने वाले एक व्यक्ति ने उनकी भेंट मुलाकात मोहित अग्रवाल नाम के व्यक्ति से करवाई गई.

मोहित अग्रवाल उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, साहिबाबाद का रहने वाला है.

ऐसे फसाया जाल में

मोहित अग्रवाल ने उत्तम सिंह पवार को विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये निवेश करने को कहा

इसके साथ ही मोहित अग्रवाल ने अपनी पत्नी आभा से भी मिलवाया वह पौड़ी गढ़वाल के दुगड्डा की रहने वाली है

मोहित अग्रवाल खुद भी गढ़वाली में बात करता था इस प्रकार मोहित अग्रवाल ने पूरी तरह से उत्तम पंवार को अपने विश्वास में ले लिया.

आंख बंद करके निवेश को कहा

मोहित ने कहा कि वह आंख बंद करके फॉरेक्स मार्केट में अपना रुपया निवेश कर दें

उसने कहा कि विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के माध्यम से जो भी प्रॉफिट होगा उसका फिफ्टी-फिफ्टी परसेंट आपस में बांट लेंगे.

मोबाइल स्क्रीनशॉट से पोर्टफोलियो दर्शन

मोहित अग्रवाल समय-समय पर अपने मोबाइल फोन में फॉरेक्स मार्केट के अपने पोर्टफोलियो को उत्तम पंवार को दिखाता रहता था उसका पोर्टफोलियो लगभग एक करोड़ के आसपास का था

और सब कुछ बदल गया

सितंबर 2022 के बाद स्थितियां बदलनी शुरू हो गई
मोहित अग्रवाल ने उत्तम सिंह पवार से किनारा कर लिया और उसका फोन उठाना बंद कर दिया.

ऐसे में उत्तम सिंह पवार एक बार फिर से गाजियाबाद स्थित फ्लैट पर पहुंचे

मोहित अग्रवाल अपने फ्लैट पर उपस्थित नहीं था ऐसे में उत्तम सिंह पवार को अपने साथ हुई धोखाधड़ी और ठगी का अहसास हुआ

लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी

उत्तम सिंह पवार और उसके रिश्तेदारों की लगभग 48 से ₹5000000 की रकम मोहित अग्रवाल ठगकर गायब हो गया है.

ऐसे में चारों ओर से कोई रास्ता ना मिलता देख उत्तम सिंह पवार के द्वारा डोईवाला पुलिस को इस धोखाधड़ी और ठगी की पूरी जानकारी दी गई.

उत्तम सिंह पवार की लिखित तहरीर के आधार पर डोईवाला पुलिस ने मोहित अग्रवाल और उसकी पत्नी आभा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था

पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कब हुई रिपोर्ट दर्ज

दिनांक 01.12.2022 को उत्तम सिंह पवार निवासी भानियावाला द्वारा एक रिपोर्ट आरोपी मोहित अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय सीताराम निवासी गाजियाबाद द्वारा उनको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर 50 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने के बारे में दी गयी थी

इस प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 430/22 धारा 420/406 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया,

अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त मोहित अग्रवाल लगातार फरार चल रहा था

पुलिस को चकमे देते हुए मोहित अग्रवाल लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था ।

अभियुक्त के लगातार फरार चलने के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त पर 10000 का इनाम घोषित किया गया था 

और पुलिस ने किया गिरफ्तार

लगातार पतारसी-सुरागरसी करते हुए दिनांक 30.12.23 को आरोपी मोहित अग्रवाल को रानीपोखरी पुलिस टीम द्वारा उसके नए ऑफिस बी- 108 सेक्टर 63 नोएडा (उ0प्र0) से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्त- मोहित अग्रवाल पुत्र/स्व0 सीताराम अग्रवाल निवासी गाजियाबाद।

अभियुक्त के अन्य पते-

1- ई-206 वेव वॉइस टावर राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)

2- फ्लैट नं0- 521 टावर नं0-07 ड्रीम होम वेब सिटी गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)

3- एफ-1109 अर्बन होम्स बमहेटा गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)

4- बी-108 सेक्टर 63 नोएडा (उत्तर प्रदेश)

पुलिस टीम-

1-उ0नि0 उत्तम रमोला थानाध्यक्ष रानीपोखरी

2- हे0का0 215 देवेंद्र नेगी,

03 -का0 1131 धर्मेंद्र नेगी

4- का0 नवनीत,

05-का0 सोनी कुमार एसओजी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!