
डोईवाला के विस्थापित क्षेत्र में आज बाइक दुर्घटना में एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प करें8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के विस्थापित क्षेत्र में एक बाइक बजरी पर स्लिप होने से बाइक चालक घायल हो गया है
यह दुर्घटना डोईवाला के विस्थापित क्षेत्र के चौक नंबर पांच पर घटित हुई है
बाइक चालक 40 वर्षीय संदीप इस दुर्घटना में घायल हुआ है
संदीप अपनी बाइक UA 07 F 7355 पर सवार थे
संदीप डोईवाला के बुल्लावाला का रहने वाला व्यक्ति है
दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला भिजवाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है