One employee of Doiwala sugar company limited is suspended with the immediate effect on charges of negligence in duty.
Chief Engineer Abhishek Kumar is appointed the investigation officer (IO), instructed to file charge sheet within a one week and complete investigation in a period of one month.
डोईवाला सुगर मिल में कार्यरत एक कर्मचारी को अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला सुगर मिल में तैनात होशियार सिंह तौल लिपिक (सामयिक) पर आरोप है कि वह ड्यूटी के समय सुगर मिल में उपस्थित होने के बावजूद भी अधिकतर अपने कार्यस्थल से गायब रहता है.
इस बारे में मुख्य गन्ना प्रबंधक ने आज एक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें उल्लेखित किया गया है कि होशियार सिंह के अपने कार्यस्थल से गायब रहने के कारण सुगर मिल के कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
इस बारे में पहले भी कई दफा होशियार सिंह को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने के लिए निर्देशित किया गया किंतु इसके बाद भी उसके काम करने के तौर-तरीकों में कोई सुधार नहीं आया.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून : बीती रात 1:00 बजे किए गए औचक निरीक्षण के दौरान होशियार सिंह अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाया गया जबकि होशियार सिंह की ड्यूटी रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक की लगाई गई थी.
इस दौरान शिफ्ट में तैनात टाइम कीपर के द्वारा बताया गया कि होशियार सिंह होशियार सिंह बिना छुट्टी स्वीकृत कराए अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा था.
सुगर मिल प्रशासन के द्वारा होशियार सिंह तौल लिपिक (सामयिक) को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए निर्माण विभाग में संबद्ध किया गया है.
इस प्रकरण की जांच के लिए चीफ इंजीनियर अभिषेक कुमार को इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर नामित करते हुए निर्देश दिए गए हैं कि वह एक सप्ताह के भीतर अपनी चार्जशीट फाइल करेंगे और 1 माह में अपनी जांच रिपोर्ट पूरी कर प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करेंगे.