Dehradun

लच्छीवाला फ्लाईओवर के नीचे एक्सीडेंट, एक युवक की ऑन द स्पॉट मौत

One bike rider died in a road accident under the Lachhiwala flyover.The accident took place as the bike collided with road barricades placed therof.

देहरादून : आज दोपहर डोईवाला के लच्छीवाला-भानियावाला फ्लाईओवर के नीचे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक अपनी प्लैटिना बाइक UK07 DM 9839 पर सवार था इस दौरान वह लच्छीवाला टोल प्लाजा से डोईवाला की दिशा में अपनी बाइक से आ रहा था.

इसी दौरान उसकी बाइक सड़क पर खड़े बैरिकेड से टकरा गई.

कहां हुआ यह एक्सीडेंट

यह रोड एक्सीडेंट लच्छीवाला फ्लाईओवर के ठीक नीचे हुआ है.

टोल प्लाजा से डोईवाला की ओर आते हुए जिस स्थान से वाहन हरिद्वार अथवा ऋषिकेश जाने के लिए ऊपर चढ़ते हैं ठीक उसी स्थान के बांयी ओर नीचे से एक रास्ता डोईवाला की ओर आता है.

यह युवक अपनी प्लैटिना बाइक से फ्लाईओवर के नीचे डोईवाला की ओर आ रहा था.

फ्लाईओवर के नीचे बैरिकेड लगाए गए हैं ताकि डोईवाला जाने के लिए वाहन रॉन्ग साइड से सड़क पर प्रवेश ना करें.

ठीक इसी स्थान पर यह बाइक सवार बैरिकेड से जा टकराया.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

जानकारी के अनुसार इस बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था इसका सिर दुर्घटना में टकरा गया जिससे उसकी दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई है.

इस दुर्घटना की जानकारी पर एंबुलेंस के द्वारा इस युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है.

कौन है मृत युवक 

मृत युवक के पास से कोई भी पहचान पत्र प्राप्त नहीं हो पाया है इस मृत युवक के पास एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है लेकिन वह अभी स्विच ऑफ है.

जिस वजह से इस मृतक की पहचान नहीं हो पाई है

डोईवाला पुलिस इस मामले में अपनी तफ्तीश कर रही है.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!