
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107
(priyanka saini)
देहरादून :उत्तराखंड पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार के
खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज डोईवाला के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
डोईवाला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 अक्टूबर से “ऑपरेशन सत्य” अभियान के
अंतर्गत ऐसे व्यक्ति जो चरस /गांजा /स्मैक आदि अवैध नशा बेचते है या सेवन करते है,
के विरुद्ध कारवाही की जा रही है।
इस अभियान के तहत डोईवाला इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी के
निर्देश पर अवैध नशे की बिक्री व सेवन करने वाले स्थानों को चिन्हित कर चेकिंग की जा रही है।
डोईवाला कोतवाली के सब इंस्पेक्टर कमलेश प्रसाद गोड़ व कॉन्स्टेबल शशिकांत
,संदीप व विपिन की पुलिस टीम ने आज डोईवाला के जगदीश पुत्र तुंगलराम हंसुवाला कुड़कावाला से
9. 25 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
इसके अंतर्गत डोईवाला कोतवाली में केस संख्या 8 /21 NDPS एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।