CrimeDehradunUttarakhand

देहरादून बसंत विहार लूट का एक आरोपी गिरफ्तार,3 लाख 50 हजार की लूट की रकम बरामद

One accused of Dehradun Basant Vihar robbery arrested, looted amount of Rs 3 lakh 50 thousand recovered

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : प्रदेश की राजधानी देहरादून के बेहद पॉश इलाके,बसंत विहार में हुई लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है

पुलिस टीम ने इस आरोपी से लूट की रकम का कुछ हिस्सा भी बरामद किया है

दिनदहाड़े राजधानी के पॉश इलाके में लूट

गौरतलब है कि 13 अप्रैल 2024 को देहरादून के बसंत विहार अंतर्गत अनुराग चौक के नजदीक पर्ल हाइट Pearl Height में एक फ्लैट में लूट Loot की वारदात हुई थी

दिन दहाड़े 3 बदमाशों ने यहां फ्लैट में रहने वाले विकास त्यागी नाम के व्यक्ति से लूट की थी

इस लूट की वारदात को लेकर उनकी पत्नी शालू त्यागी ने अनुराग अग्रवाल और 3 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी थी

मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार

घटना में शामिल 01 अभियुक्त के मोटरसाइकिल संख्या- UK 07-FD 8867 के माध्यम से सहारनपुर की ओर जाने की जानकारी प्राप्त हुई,

जिस पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए डाट काली मन्दिर से लगभग 02 कि0मी0 आगे सहारनपुर की ओर घटना में शामिल 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है

इस आरोपी की पहचान ओमवीर पुत्र राजपाल सिंह के रूप में हुई है

जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से बरामद बैग के अन्दर से घटना मे लूटी गई 03 लाख 50 हजार रू0 की धनराशि बरामद हुई।

क्या खुलासा किया पकड़े गए आरोपी ने ?

गिरफ्तार किये गये लूटकांड के आरोपी ओमवीर ने बताया कि वह कृषि उपकरण की सप्लाई का काम करता है

उसके एक परिचित द्वारा उसे बंसत विहार क्षेत्र में स्थित पर्ल हाईट सोसाइटी में रहने वाले विकास त्यागी के घर की रैकी करने को कहा गया था

विकास त्यागी दुबई Dubai में प्याज, मिर्च व अन्य सामान के आयात-निर्यात Export-Import का कारोबार करता है

इस काम के बदले उसे मोटी धनराशि देने की बात कही गई थी

तो ऐसे दिया लूट को अंजा

13-04-2024 को अभियुक्त ओमवीर अपने परिचित व घटना करने आये उसके साथियों से ट्रासपोर्टनगर में मिला,

जहां से वे सभी टैक्सी के माध्यम से पर्ल हाईट सोसाईटी बसंत विहार पहुंचे,

सोसाइटी के गेट पर अभियुक्त ओमवीर द्वारा गार्ड को अपनी बातो में उलझाकर घटना में शामिल अभियुक्तों को सोसाईटी के अन्दर भेजा गया,

जिनके द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद ओमवीर को लूटी गई धनराशि में से 03 लाख 50 हजार रू0 दिये गये,

शेष धनराशि व ज्वैलरी अभियुक्त अपने साथ लेकर देहरादून से फरार हो गये।

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

ओमवीर पुत्र राजपाल सिंह, निवासी सेवालाकला, पटेलनगर, देहरादून,

मूल निवासी– ग्राम हसनपुर, मदनपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार,

उम्र-34 वर्ष

बरामदगीः-

1- घटना में लूटी गई धनराशी (03 लाख 50 हजार रू0)

2- मोटरसाइकिल संख्या-UK 07-FD 8867

क्या कहना है दून पुलिस का ?

(1) अब तक की गयी इन्वेस्टीगेशन में लूट की घटना में शामिल मुख्य अभियुक्तो में से 01 अभियुक्त के विकास त्यागी व व उसके पारिवारिक सदस्यो से अच्छी जान पहचान होने की जानकारी हुयी है

(2) विकास त्यागी व राजीव अग्रवाल के मध्य चल रहे विवादो की पूर्ण जानकारी होने का पता चला है

(3) इस लूट की वारदात में शामिल अभियुक्तो के विरूद्व गैर प्रान्तों में संगीन अपराधों के कई अभियोग दर्ज होने की जानकारी भी मिली है

इन तथ्यों के प्रकाश में फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा लगातार सम्भावित स्थानो पर दबिशे दी जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!