ExclusiveHealthNationalUttarakhand

दिल्ली लॉकडाउन में डॉक्टर को हुआ कोरोना तो अल्मोड़ा की 70 वर्षीय राधिका देवी ने करवायी 3 नार्मल डिलीवरी

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के समय चल रही सख्ती के बीच जब पहले से ईलाज कर रहे डॉक्टर को खुद कोरोना हो गया

तो ऐसे में अल्मोड़ा मूल की राधिका देवी ने जुड़वां बच्चों सहित एक,दो नही बल्कि तीन नार्मल डिलीवरी करवायी।

सभी जच्चा और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

दिल्ली : जच्चा-बच्चा के साथ राधिका देवी
बच्चों की किलकारी ने दूर किया तनाव :–

“यूके तेज” से बातचीत करते हुए राधिका देवी के पुत्र दिनेश उप्रेती ने बताया कि दिल्ली के विवेक विहार की एक गर्भवती महिला का

पहले से ईलाज कर रहे डॉक्टर को कोरोना संक्रमण होने से हॉस्पिटल में डिलीवरी को लेकर दम्पति बेहद चिंता में थे।

ऐसे में उनकी माँ ने जिम्मा लेते हुए सफलतापूर्वक नार्मल डिलीवरी करवायी।

लॉकडाउन के तनाव भरे माहौल में जुड़वां बच्चों की किलकारी गूंजते ही एकदम माहौल खुशनुमा हो गया।

गर्भवती महिला के परिवार,रिश्ते-नातेदारों सहित विवेक विहार के लोगों ने राधिका देवी का आभार व्यक्त किया।

राधिका देवी ने मार्च और अप्रैल में अलग-अलग तीन डिलीवरी करवायी हैं।

कोरोना से बड़ा है “फर्ज” :—

राधिका देवी ने बताया कि दिल्ली में चारों तरफ फैले कोरोना संक्रमण के दौरान लोग अपने घरों में रहते हुए किसी से भी मिलने-जुलने से परहेज कर रहे हैं।

ऐसे में जब उन्हें गर्भवती महिला के बारे में पता चला तो उन्होंने गर्भवती महिला और अपने स्वास्थय के प्रति सेनेटाइजेशन सहित सभी प्रीकॉशन लेते हुए अपने फर्ज को अंजाम दिया।

कौन और कहां से हैं राधिका देवी :—

पूर्वी दिल्ली के एमटीएनएल क्वार्टर,विवेक विहार की रहने वाली राधिका देवी मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के बिल्लेख तहसील की रहने वाली हैं।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में राधिका देवी द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र

उन्होंने वर्ष 1969 में गवर्नमेंट मैटरनिटी सेंटर से नौ माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया हुआ है।

अल्मोड़ा के रानीखेत,ताड़ीखेत,बिल्लेख और नौघर में वो सफलतापूर्वक नॉर्मल डिलीवरी पहले भी करवा चुकी हैं।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!