DehradunHealthUttarakhand

Omicron Positive Cases Uttarakhand : ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में मिले ओमीक्रोन पॉजिटिव 3 नये मरीज

Omicron Positive Cases Uttarakhand

उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य महकमे ने जानकारी देते हुए प्रदेश में ओमीक्रॉन के 3 नए मरीज पाए जाने की पुष्टि की है प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ओमीक्रोन वेरिएंट से बचाव एवं नियंत्रण के निर्देश जारी किए हैं

वेब मीडिया के विश्वंसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

देहरादून और हरिद्वार में मिले नये मरीज

उत्तराखंड में ओमीक्रॉन पॉजिटिव 3 नए मरीज हरिद्वार एवं देहरादून में पाए गए हैं

इस प्रकार राज्य में ओमीक्रोन पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 4 हो गई है

नए ओमीक्रॉन पॉजिटिव मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि एक 28 वर्षीय व्यक्ति यमन से भारत आया 
जिसका सैंपल मेला चिकित्सालय हरिद्वार द्वारा कोविड-19 जांच के बाद पॉजिटिव पाया गया है

इस पॉजिटिव मरीज को आइसोलेट कर आवश्यक कदम उठाए गए हैं

Omicron Positive Cases Uttarakhand

इसी तरह राजपुर रोड देहरादून निवासी 2 मरीज जिनमें से एक 74 वर्षीय पुरुष और एक 65 वर्षीय महिला ओमीक्रॉन वैरीअंट के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है

यह दोनों मरीज दुबई से लौटे परिवार के संपर्क में आए थे

महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि बीती 11 दिसंबर को लंदन से देहरादून आई पहली अंतरराष्ट्रीय 34 वर्षीय महिला यात्री की कोविड-19 माइक्रोन वैरीअंट के लिए नेगेटिव पाई गई है

हेल्थ सेक्रेटरी ने जारी किये सभी जिलों को निर्देश

राज्य में ओमीक्रॉन वैरीअंट के मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज कुमार पांडे ने आज सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को ओमीक्रोन वैरीअंट से बचाव एवं नियंत्रण को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं

स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पांडे के द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि सभी चिकित्सा इकाइयों पर इन्फ्लूएंजा तथा गंभीर श्वसन संक्रमण से ग्रसित मरीजों की सघन निगरानी की जाए और इस प्रकार के समस्त मरीजों का कोविड-19 टेस्ट भी कराया जाए

पूर्व से ही अन्य लोगों द्वारा पीड़ित संवेदनशील मरीजों को भी कोविड-19 जांच की परिधि में रखा जाए एवं पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें होम आइसोलेशन अथवा चिकित्सा इकाइयों पर यथा उपचार की स्थिति अनुसार रखा जाए

संक्रमित व्यक्ति की ट्रेसिंग की जाये

स्वास्थ्य सचिव के निर्देशों में कहा गया है कि ओम आइसोलेशन मरीजों पर कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी रखी जाए तथा उनके घर पर जाकर भी देखा जाए

सभी कोविड-19 व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की सघन ट्रेसिंग की जाए तथा औसतन 20 संपर्क में आए हुए व्यक्तियों को आईसीएमआर गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 जांच जाए

डॉ पंकज कुमार पांडे ने निर्देश दिए हैं कि कुल कोविड-19 के अनुपालन में आरटीपीसीआर टेस्ट अधिक कराए जाएं

सभी पॉजिटिव सैंपल बिना किसी विलंब के जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दून मेडिकल कॉलेज की लैब को उपलब्ध कराई जाएं

Omicron Positive Cases Uttarakhand

100 परसेंट वेक्सिनेशन पर है जोर

स्वास्थ्य सचिव ने यह भी कहा है कि आम जन मानस द्वारा मास्क लगाया जाना सुनिश्चित कराया जाए तथा को भी अनुरूप व्यवहार का पालन किए जाने के बारे में समुदाय की सहभागिता को लेकर व्यापक जागरूकता उत्पन्न की जाए

शतप्रतिशत कोविड-19 को कराए जाने के सभी संभव प्रयास अमल में लाया जाए और इसे अभियान के तौर पर चला कर 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण किया जाए

मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को जारी निर्देशों में कहा गया है कि अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन बेड ,आईसीयू बेड तथा रेफरल हेतु एंबुलेंस कोविड-19 की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए

इसके अतिरिक्त चिकित्सालयों में ऑक्सीजन सिलेंडर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का संचालन पूर्ण रखा जाए

सभी स्वास्थ्य तैयारियां पूरी करने के निर्देश

स्वास्थ्य सचिव ने यह भी निर्देशित किया है कि जिला स्तर पर एक टीम गठित कर ली जाए जिसमें प्रशासन पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सम्मिलित करते हुए होम आइसोलेशन क्वारंटाइन एवं कंटेनमेंट जैसी गतिविधियों को प्रभावी तौर पर अमल में लाया जाए

उन्होंने सभी जिला स्तरीय कोविड-19 रोल रूम को संचालित करने एवं कंट्रोल रूम में प्रशिक्षित कार्मिकों तथा टेलीफोन आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त करते हुए कंट्रोल रूम नंबर को व्यापक स्तर पर प्रसारित करने के निर्देश भी दिए हैं
Omicron Positive Cases Uttarakhand

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!