Omicron Cases India Update
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी प्रदान करते हुये देश में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमीक्रॉन के संक्रमण के दो मामले आने की पुष्टि की है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह
नयी दिल्ली : दुनिया के लगभग 23 से अधिक देशों में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन रिपोर्ट किया गया है
इस नये वैरिएंट के कईं म्यूटेंट्स मिले हैं
साउथ अफ्रीका,बोत्सवाना और हांगकांग के बाद अन्य देशों में इसके संक्रमण के मामले सामने आये हैं Omicron Cases India Update
All #Omicron related cases are found to have mild symptoms so far…In all such cases in the country and across the world so far, no severe symptom has been noted. WHO has said that its emerging evidence is being studied: Lav Agarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry pic.twitter.com/7cfCAwHRt0
— ANI (@ANI) December 2, 2021
आज देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुये बताया है कि भारत में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट B.1.1.529 Omicron के दो मामले मिले हैं
ये दोनों ही मामले कर्नाटक राज्य में मिले हैं
इनकी पुष्टि जीनोम सिक्वेंसिंग Genome Sequencing के द्वारा की गयी है
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लव अग्रवाल ने बताया कि बीती रात INSACOG ने कर्नाटक में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमण के दो मामलों की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि 66 साल के एक व्यक्ति और 46 साल के एक व्यक्ति में ओमिक्रोन का संक्रमण पाया गया है.
उन्होंने कहा कि उनकी निजता को देखते हुए पहचान ज़ाहिर नही की जाएगी. Omicron Cases India Update
लव अग्रवाल ने बताया कि इन दोनों संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में जो भी आए हैं, उनकी पहचान कर टेस्ट किया जा रहा है.
ये दोनों व्यक्ति साउथ अफ्रीका से भारत आये थे और बीती 27 नवंबर से क्वारंटाइन थे इनमें संक्रमण के मामूली लक्षण मिले हैं इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है
किसी भी तरह से घबराने की जरुरत नही है लेकिन सख्ताई से कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की आवश्यकता है
दुनिया भर में अब तक मिले ओमीक्रॉन के कोई गंभीर मामले नही मिले हैं विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अभी इस बारे में अध्ययन किया जा रहा है
अमेरिका में भी ओमिक्रोन का पहला मामला पाया गया है। दक्षिण अफ्रीका से 22 नवंबर को अमेरिका पहुंचे शख्स में संक्रमण कि पुष्टि हुई है
Omicron Cases India Update