DehradunUttarakhand

विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दिलवायी श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की देहरादून इकाई को शपथ

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : उत्तराखंड के विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की देहरादून इकाई को शपथ दिलवायी है।

शपथ ग्रहण समारोह में ऋषिकेश,मसूरी,डोईवाला और विकासनगर इकाई के पदाधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया।

सकारात्मक पत्रकारिता करें –प्रेमचंद अग्रवाल

देहरादून स्थित जैन धर्मशाला में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने एक बेहतर समाज के निर्माण के लिए सकारात्मक पत्रकारिता का आह्वान किया।

श्री अग्रवाल ने कहा कि समाज में जो कुछ भी प्रेरणादायक हो उसे प्रमुखता के साथ पब्लिश किया जाये।

उन्होंने अपने विवेकाधीन कोष से श्रमजीवी पत्रकार यूनियन को एक लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम में स्वागत गान प्रस्तुत करने वाली छात्रा को भी विधानसभा अध्यक्ष ने 5 हज़ार रुपये देने की घोषणा की।

पत्रकार हितों के लिए संघर्षरत है श्रमजीवी यूनियन –विश्वजीत नेगी

समारोह के विशिष्ट अतिथि और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने कहा कि जब-जब पत्रकार हितों के संघर्ष की बात आती है श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हमेशा सबसे आगे खड़ी दिखायी देती है।

समाचार पत्रों के पंजीकरण से लेकर पत्रकार मान्यता,पत्रकार कल्याण कोष के उचित व्यवस्था आदि विषयों पर श्रमजीवी यूनियन सदैव मुखर रही है।

जल्द गठित होंगी गढ़वाल मंडल की सभी नयी इकाई :—

यूनियन के प्रदेश सचिव और गढ़वाल मंडल प्रभारी चंद्रवीर गायत्री ने अगले कुछ दिनों में पुरे गढ़वाल मंडल में सभी नयी इकाई के गठन की बात कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर की सभी इकाई एक उत्तराखंड में पत्रकारों की एक मजबूत शक्ति के रूप में उभरेंगी।

श्रमजीवी यूनियन के जिलाध्यक्ष गोपाल सिंघल और महामंत्री विक्रम श्रीवास्तव ने जिले की सभी इकाइयों के साथ बेहतर तालमेल के साथ काम करने की बात कही है।

और मनाया गया जिलाध्यक्ष का बर्थडे :—

आज जिलाध्यक्ष गोपाल सिंघल का जन्मदिन है।इस अवसर पर मंच पर सभी साथी पत्रकारों की उपस्थिति में बर्थडे केक काटकर उनका जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी,राजेश जैन, प्रदेश सचिव चंद्रवीर गायत्री,

संदीप जैन, गोपाल सिंघल, विक्रम श्रीवास्तव, रजनीश सैनी, बॉबी शर्मा,नरेंद्र गोयल,

अनिल मित्तल, दीपक सक्सेना, दीपक जुयाल, राकेश, गंभीर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!