
देहरादून : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहीद दुर्गा मल्ल महाविद्यालय की
विभिन्न समस्याओं को लेकर उप जिला अधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा है
आज एसडीएम डिग्री कॉलेज डोईवाला के एनएसयूआई कार्यकर्ता
छात्र संघ कोषाध्यक्ष इंदु कश्यप के नेतृत्व में उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे
जहां उन्होंने एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम पर सौंपा है
क्या है समस्या ?
छात्र नेता संजू ठाकुर ने कहा कि शहीद दुर्गामल्ल महाविद्यालय डोईवाला
श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से सूचीबद्ध है
जिसके कुलाधिपति राज्यपाल हैं।
संजू ठाकुर ने कहा कि तीन वर्षों से शहीद दुर्गामल्ल महाविद्यालय डोईवाला में
कलासंकाय के चित्रकला के शिक्षक नही है
संस्कृत विषय के शिक्षक ही कला का विषय को पढ़ा रहे है।
जोकि छात्र-छात्राओं के जीवन के साथ खिलवाड है।
इससे छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है।
बहुत से छात्र छात्राओं को बैक पेपर देने का भी सामना करना पड़ रहा है
छात्र-छात्राओं को एग्जाम में फेल होने का डर भी सता रहा है।
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
छात्रा नेता योगीता कोहली ने कहा कि
बी कॉम में भी 5 शिक्षकों की जगह 2 ही शिक्षक अपनी सेवा दे रहे है।
योगीता कोहली ने कहा कि शहीद दुर्गामल्ल महाविद्यालय डोईवाला को खुले 23 वर्ष होने को जा रहे है।
लेकिन आज भी यह कॉलेज अपनी मूलभूत समस्यों से जूझ रहा है।
यदि जल्द ही हमारी मांगे पूरी नही की जाती है तो
एनएसयूआई संगठन व सभी छात्र-छात्राओं को मजबूरन आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।
इन्होने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
ज्ञापन देने वालों में छात्र नेता संजू ठाकुर, सौरभ बिष्ट, योगिता कोहली, ईशा,
कृति,अंजली, आरती, खुशी, नमन मेहरा, सूरज राजपूत,
राशिका रावत, नैना, कुलदीप आदि मौजूद रहे।