DehradunUttarakhand

शहीद दुर्गामल्ल महाविद्यालय में एनएसयूआई के छात्र नेताओ ने बनायीं पार्किंग

देहरादून : आज शहीद दुर्गामल्ल महाविद्यालय में एनएसयूआई के छात्र नेताओ ने कॉलेज के सामने खाली जगह पर  झाड़ियाँ व घास काटकर पार्किग की सुविधा की.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
क्या कहा छात्र नेता सौरभ बिष्ट ने

छात्र नेता सौरभ बिष्ट ने कहा कि कई वर्षो से कॉलेज के बाहर छात्रों को पार्किंग को लेकर बहुत असुविधा हो रही थी

जिसकी वजह से छात्र छात्राओं को गाड़िया खड़ी करने की जगह नहीं मिलती थी तो आज एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने झाड़ियाँ काटकर गाड़िया के लिए जगह बनाई.

छात्र नेता संजू ठाकुर ने कहाँ आज हमने सिर्फ झाडिया काटकर जगह बनाई है जल्द ही इसको पक्का निर्माण करने का कार्य एनएसयूआई द्वारा किया जायेगा चाहे इसके निर्माण के लिए मिलकर रकम एकत्र करनी पड़े.

क्या कहा छात्र नेता योगिता ने

छात्र नेता योगिता ने कहा कि हम कॉलेज के निर्माण व बेहतरीन सुविधाओं के लिए कार्य करते रहेंगे और कॉलेज में छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने देंगे.

किसका मिला सहयोग

पार्किंग निर्माण में संजू ठाकुर, सौरभ बिष्ट , हिमांशु राणा,योगिता कोहली,इंदु कश्यप, शुभम कम्बोज,सतनाम सिंह,मनीषा, आरती पाल,अंकुश ठाकुर, निखिल,तानिया , ज्योति, राहुल यादव, रोहित, आशीष पंवार आदि छात्र शामिल  थे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!