
Dehradun : आज एनएसयूआई छात्रसंगठन ने शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में पवित्र रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।
एनएसयूआई छात्र नेता संजू व हिमांशु ने कहा कि एनएसयूआई संगठन ही नहीं बल्कि एक परिवार है।
रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन को एक स्नेह की डोर में बांधता है।
महाविद्यालय में बहनो ने भाइयो को राखी बांधी और भाईयो ने भी उनकी रक्षा का प्रण लिया।
छात्रा मनीषा व नेहा ने कहा की उन्होंने एनएसयूआई छात्र नेता सौरभ बिष्ट को राखी बांधकर उनसे महाविद्यालय की सभी बहनो की रक्षा करने की बात कही।
छात्र नेता सौरभ बिष्ट ने राखी बंधवाते हुए कहा कि वह हमेशा महाविद्यालय की सभी बहनो की रक्षा करेंगे व उनकी समस्याओं का समाधान करने के साथ ही उनके हर सुख दुःख में कंधे से कंधा मिलाये खड़े रहेंगे।
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
रक्षाबंधन भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार है। आज के दिन हम भाई बहन इस पवित्र त्यौहार को हिंदू रीति रिवाज के साथ से बड़ी धूम धाम से बनाते है।
वही बहन भाई को रक्षा सूत्र बाँध मिठाई खिलाती है और भाई की लम्बी उम्र की कामना करती है भाई अपनी बहन की रक्षा का प्रण लेता है।
इस मौके पर पूर्व एनएसयूआई के प्रत्याशी हिमांशु, मनीषा, मनप्रीत, संध्या, छात्र संघ कोषाध्यक्ष इंदु कश्यप, छात्र नेता सौरभ बिष्ट, छात्र नेता संजू ठाकुर, आरती, नेहा, अनन्या, योगिता, रिया, निशा, राहुल, नमन, अरशद, आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे