DehradunPolitics

NSUI ने गठित की डोईवाला कॉलेज इकाई,देव जायसवाल बने अध्यक्ष

NSUI formed a unit in Doiwala College, Dev Jaiswal became the president

 

• छात्र संघ चुनाव में दमखम से उतरेगी NSUI

• चुनाव को लेकर NSUI ने अपनी कमर कसी

• डोईवाला की कॉलेज इकाई का किया गठन

• देव जायसवाल बने कॉलेज इकाई के अध्यक्ष

देहरादून,9 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने डोईवाला के शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अपनी इकाई का गठन किया है.

यह गठन एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष राहुल आर्य ने किया है.

NSUI के द्वारा मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि उत्तराखंड में आगामी 27 सितम्बर को छात्र संघ चुनाव होने जा रहे हैं.

इसी के मद्देनजर एनएसयूआई ने डोईवाला के राजकीय महाविद्यालय की इकाई का गठन किया है.

छात्र संघ चुनाव में दमखम से उतरेगी NSUI

संगठन के विधानसभा अध्यक्ष राहुल आर्य ने इस बाबत जानकारी दी.

बताया कि एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी सौरभ यादव, प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी और जिला अध्यक्ष प्रकाश नेगी की संस्तुति पर यह इकाई बनाई गई है.

उत्तराखंड के श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालयों में 27 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव होने हैं.

जिसके चलते कॉलेज इकाई गठित की गयी है.

राहुल आर्य ने कहा कि संगठन इस बार पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगा और जीत हासिल करेगा.

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में बदलाव की लहर आ चुकी है.

ये बनी नयी इकाई

इस अवसर पर, एनएसयूआई ने अपनी नई कॉलेज इकाई की घोषणा की

इकाई अध्यक्ष: देव जायसवाल

इकाई उपाध्यक्ष: मनीषा, सोनी, और वंश

महासचिव: अमन और अनस

सचिव: आरती और शमा

इस मौके पर विशाखा, शिवानी, कंचन, आरती रावत, अंजू और अर्पित सहित कई छात्रों ने खुशी जताई.

कांग्रेस नेताओं ने भी सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!