DehradunNationalUttarakhand

NSI Ranking Doiwala Sugar : डोईवाला की चीनी को NSI ने दी देश की सर्वोच्च रैंकिंग

NSI Ranking Doiwala Sugar

Dehradun ( Rajneesh Pratap Singh Tez ) : National Sugar Institute,Kanpur द्वारा Doiwala Sugar Company Limited

की चीनी को राष्ट्रीय स्तर पर Ranking प्रदान की है

डोईवाला चीनी मिल ने एक मिठास भरी सफलता पायी है

जिसने एक बार फिर किसानों और मिल प्रबंधन-कर्मचारियों के पसीने के “खारेपन को मीठी शर्करा” में बदल दिया है

NSI Ranking Doiwala Sugar

डोईवाला चीनी मिल की राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि

राष्ट्रीय शर्करा संस्थान National Sugar Institute (NSI), कानपुर द्वारा डोईवाला शुगर कंपनी लिमिटेड Doiwala Sugar Company Limited को एक महत्वपूर्ण मान्यता प्रदान की गई है।

पेराई सत्र 2023-24 के दौरान उत्पादित चीनी के नमूनों की जांच में, डोईवाला मिल के नमूने उच्चतम गुणवत्ता मानकों पर खरे उतरे हैं।

यह उपलब्धि राष्ट्रीय स्तर पर चीनी मिलों की प्रतिस्पर्धा में डोईवाला की श्रेष्ठता को दर्शाती है।

 भारतीय शर्करा मानक (ISS) के लिए चयन

NSI द्वारा की गई गुणवत्ता परीक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के फलस्वरूप, डोईवाला मिल की चीनी को आगामी पेराई सत्र 2024-25 के लिए भारतीय शर्करा मानक (ISS) की तैयारी हेतु अनुमोदित किया गया है।

यह चयन न केवल मिल की उत्पादन क्षमता बल्कि उसके उत्पाद की गुणवत्ता को भी राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देता है।

NSI Ranking Doiwala Sugar

 गुणवत्ता मानकों में उत्कृष्टता

डोईवाला मिल की इस उपलब्धि का श्रेय मिल के अधिशासी निदेशक डी.पी. सिंह के नेतृत्व में किए गए निरंतर गुणवत्ता सुधार प्रयासों को जाता है।

NSI द्वारा चीनी के नमूनों को उच्चतम गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पाया जाना, मिल की उत्पादन प्रक्रियाओं और गुणवत्ता नियंत्रण प्रणालियों की प्रभावशीलता को प्रमाणित करता है।

यह उपलब्धि डोईवाला मिल को भारतीय चीनी उद्योग में एक अग्रणी स्थान प्रदान करती है।

 सामूहिक प्रयास का परिणाम: प्रबंधन और कर्मचारियों का सम्मान

इस उपलब्धि को मिल के अधिशासी निदेशक डी.पी. सिंह के कुशल नेतृत्व और समस्त टीम के सामूहिक प्रयासों का परिणाम माना गया है।

विभिन्न श्रमिक संगठनों और क्षेत्रीय कृषकों ने श्री सिंह और उनकी टीम को बधाई दी।

मिल में एक समारोह आयोजित किया गया, जहां श्री सिंह को शॉल, माल्यार्पण और बुके देकर सम्मानित किया गया।

NSI Ranking Doiwala Sugar

 पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता

हरेला पर्व के अवसर पर, डी.पी. सिंह ने मिल में वृक्षारोपण का आयोजन किया।

उन्होंने सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और कृषकों को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।

इस कार्यक्रम में मिल के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया, जो मिल की पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को उत्तराखंड राज्य किसान एवं सैनिक एकता मंच के द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें मंच के अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह राणा, महासचिव दरपान बोरा,जरनैल सिंह,प्रेम पांचाल,उदय चंद पाल आदि शामिल रहे

इस अवसर पर राजवीर सिंह, उप मुख्य रसायनज्ञ, त्रिलोकी नाथ सिंह, मुख्य अभियन्ता, सर्वजीत सिंह, प्रभारी मुख्य लेखाकार, आशुतोष अग्निहोत्री, मोहित शर्मा, मोहित सेमवाल, निर्माण रसायनज्ञ, माँगे सिंह, असित कुमार प्रतिहार, दीप प्रकाश, सहायक अभियन्ता, शिवानी वर्मा, कम्पनी सचिव, अंकित सिंह, सहायक प्रबन्धक, अमरजीत सिंह, सुषमा चौधरी, नीना संधू, अनुज पाल, गोपाल शर्मा, राममिलन, विजय शर्मा, ओमप्रकाश, नरेन्द्र धीमान, अवधेश कुमार, मनोज कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!