देहरादून (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज सुबह देहरादून पुलिस के द्वारा छिद्दरवाला की तीन पानी पुलिया के पास एक युवती की लाश बरामद की गयी
जिसकी शिनाख्त देहरादून नगर कोतवाली में तैनात एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर शिवप्रसाद डबराल की बेटी आरती डबराल के रूप में की गयी है
आरती डबराल के बारे में जानकारी
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि बीते रोज आरती अपने घर से एक बर्थडे पार्टी के लिए गयी थी
लेकिन काफी रात होने पर भी जब वह नही लौटी तो उसके फ़ोन पर संपर्क नही हो पा रहा था
आरती डबराल एक मेधावी छात्रा थी
वह एक गोल्ड मेडलिस्ट थी
वह ऋषिकेश के पीजी कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी
बीच-बीच में वह एक प्राइवेट स्कूल में भी पढ़ाया करती थी
शैलेन्द्र भट्ट के बारे में जानकारी
शैलेन्द्र भट्ट नाम का युवक टिहरी का रहने वाला है
शैलेन्द्र भी एक मेधावी छात्र है
शैलेन्द्र भट्ट आरती का दोस्त था वह अपनी बहन के घर रह रहा था
वह कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहा है
आरती डबराल की हत्या से 2 दिन पूर्व उसके द्वारा एक दुकान से एक चाक़ू खरीदा गया था
जिसे पुलिस ने आरती की लाश के पास से बरामद किया है
एसएसपी ने बताया कि आरती की हत्या के बाद शैलेन्द्र ने अपना दोस्त के साथ चीला नहर पर बैठकर शराब पी
जिसके बाद उसने चीला नहर में छलांग लगा दी
फिलहाल उसका शव बरामद नही हो सका है
इसलिए उसकी मृत्यु की पुष्टि शव बरामद होने के बाद ही की जा सकती है
यह भी हो सकता है कि वह तैरकर दूसरी तरफ निकल गया हो
अपडेटेड जानकारी
आज 06-05-2024 को छिद्दरवाला क्षेत्रान्तर्गत तीन पानी पुलिया के नीचे एक युवती का शव बरामद हुआ था,
मृतक युवती की शिनाख्त आरती डबराल पुत्री श्री शिवप्रसाद डबराल निवासी 20 बीघा गली नं0 2 आईडीपीएल ऋषिकेश उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई
जो ऋषिकेश क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल में पढाती थी।
घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त की पहचान शैलेन्द्र भट्ट पुत्र प्रकाश भट्ट निवासी भद्रास्यूं पुजारगांव चन्द्रबदनी हिण्डोलाखाल टिहरी गढवाल उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है।
शैलेन्द्र भट्ट मूल रूप से जनपद टिहरी का रहने वाला था तथा पिछले 07-08 वर्षों से अपनी बहन के साथ बसन्त कालोनी, श्यामपुर में रह रहा था
तथा प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहा था।
घटनाक्रम की जांच में पुलिस टीम को जानकारी मिली कि मृतक युवती दिनांक: 05-05-24 को समय लगभग 06ः00 बजे सांय दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर अपने घर से निकली थी
तथा अभियुक्त शैलेन्द्र भट्ट शाम 05: 00 बजे अपने घर से निकला था,
जिसके देर रात्रि तक वापस न आने पर उसकी बहन द्वारा उसकी गुमशुदगी ऋषिकेश कोतवाली में दर्ज करायी गयी थी
तथा उसके चीला नहर में कूदने की जानकारी उसके दोस्त द्वारा दी गयी,
जिसकी जल पुलिस तथा SDRF गोताखोरों द्वारा तलाश की जा रही है।
अभियुक्त की बहन द्वारा बताया गया कि अभियुक्त शैलेन्द्र भट्ट पिछले छः वर्षों से मृतका को जानता था।