CrimeDehradunHaridwarHealthNationalUttarakhand

ब्रेकिंग : 2 तबलीगी जमातियों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा (IPC 307),180 जमाती आये सामने :अशोक कुमार,डीजी लॉ एंड ऑर्डर

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षित रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : उत्तराखंड के महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने आज तबलीगी जमातियों को लेकर कार्यवाही का विवरण मीडिया को दिया है।

अपने वीडियो सन्देश में डीजी लॉ एंड ऑर्डर,अशोक कुमार ने कहा है कि 5 अप्रैल को

डीजीपी (अनिल के. रतूड़ी) ने तबलीगी जमातियों से 24 घंटे में सामने आने को कहा था।

ऐसे में उनके खिलाफ कोई पुलिस कार्यवाही न करने और मेडिकल सुविधा,क्वारंटाइन और

आवश्यकता होने पर हॉस्पिटल में भर्ती किये जाने की सुविधा दिए जाने की बात कही थी।

आप वीडियो देखियेगा:—

5 अप्रैल की डीजीपी (अनिल के. रतूड़ी) की अपील व चेतावनी के बाद सीडीआर
(Call Detail Record) के माध्यम से रूड़की और हरिद्वार में पुलिस ने 2 ऐसे तबलीगी जमातियों को
ढूंढ निकाला है जो अलवर (राजस्थान) जमात में गए थे।
इनके खिलाफ IPC सेक्शन 307 यानि हत्या के प्रयास (Attempt To Murder) का केस लगाया गया है।
क्यूंकि इन्होंने यह जानते हुए कि ये एक ऐसे स्थान पर गये जहां से कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना है
जानबूझकर औरों की जान खतरे में ड़ालने का काम किया है।

डीजीपी की इस अपील के बाद 180 तबलीगी जमाती सामने आये हैं।

ये देहरादून,हरिद्वार,पौड़ी आदि जिलों में सामने आये हैं।

इससे पूर्व 1 से 5 अप्रैल के बीच चोरी-छिपे उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले 41 तबलीगी जमातियों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है।

इनके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और IPC 188 में कार्यवाही की गयी है।

हरिद्वार के लक्सर में तबलीगी जमातियों को शरण देने वाले 4 व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्यवाही की गयी है।

इसके अलावा कोरोना को लेकर झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में 44 FIR दर्ज की गयी हैं।

अब तक उत्तराखंड में 973 FIR दर्ज की गयी हैं जिसमें 4071 व्यक्तियों को लॉकडाउन उल्लंघन

के साथ ही 3331 वाहनों को सीज किया गया है।  

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!