CrimeDehradunExclusive

(वीडियो देखें) लच्छीवाला के जंगल में (टोंगिया की तरफ) मिली लाश,सनसनी

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : डोईवाला में आज शाम लच्छीवाला रेंज के जंगल में एक व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी।

फारेस्ट डिपार्टमेंट ने दी पुलिस को सूचना :—-

आज जब लकड़ी बीनने वाले कुछ लोग जंगल के भीतर गए

तो वहां पड़ी एक लाश देखकर उनके होश उड़ गये।

वीडियो देखें :—

https://youtu.be/M_d7wRvgTI4

न्होंने इसकी सूचना जंगलात के अधिकारियों को दी।

डोईवाला पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह तुरंत फाॅर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

दुधली रोड़ चांदमारी (राडार मोड़) से लगभग आधा किलोमीटर भीतर जंगल में यह लाश पड़ी हुई है।

इलेक्ट्रिक फेंसिंग का करंट बंद करवाकर पुलिस जंगल के भीतर पहुंची तो दूर से लाश से बुरी तरह दुर्गंध उठ रही थी।वहां खड़ा होना भी मुश्किल है।

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी के अनुसार यह लाश 2 से 3 दिन पुरानी हो सकती है।

लाश की चमड़ी काली हो चुकी है और वह गर्मी की वजह से सड़ रही है।

डोईवाला हर पहलू की जांच कर रही है।

सब इंस्पेक्टर कमलेश गौड़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाश की शिनाख्त पिंकू रावत निवासी केशवपुरी के रूप में हुई है यह व्यक्ति 9 तारीख से लापता चल रहा था

जिसकी डोईवाला कोतवाली में 15 मार्च को गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई गयी थी। 

फिलहाल न्यूज़ कंपोज़ किये जाने तक पुलिस जंगल के अंदर ही है और क़ानूनी कार्यवाही कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!