CrimeDehradun

रेट लिस्ट न लगाने और अधिकारियों से बदतमीजी के आरोप पर ऋषिकेश के 8 सब्जीवालों पर मुकदमा

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : आरोप के अनुसार लॉकडाउन के दौरान नियमानुसार सब्जियों की रेट लिस्ट

न लगाना और अधिकारियों से बदतमीजी करना सब्जीवालों को भारी पड़ गया।

ऋषिकेश में आठ सब्जीवालों पर मुकदमा ठोक दिया गया है।

ऋषिकेश कोतवाली के प्रेस नोट के अनुसार कोरोना वायरस के

दृष्टिगत लोक डाउन के दौरान नगर आयुक्त ऋषिकेश के द्वारा एक टीम गठित की गई थी।

जिसमें सफाई निरीक्षक संतोष गुंसाई व पूर्ति सहायक रजत नेगी

के द्वारा सब्जी विक्रेताओं को चेक किया गया

जहां पर रेट लिस्ट ने लगाकर अधिकारी गणों से अभद्रता करने पर

आठ सब्जी विक्रेताओं के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1995 की धारा 3,

आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51,

आईपीसी की धारा 332 के अंतर्गतमुकदमा पंजीकृत किया गया है।

इन आरोपियों पर लगाया गया है मुकदमा :—

1- विकास कुमार निवासी आशुतोष नगर ऋषिकेश

2- कृष्णा पुत्र ओमपाल निवासी बनखंडी ऋषिकेश

3- बबलू निवासी छोटी मंडी ऋषिकेश

4- सौरल निवासी कुमारवाड़ा ऋषिकेश

5- देवेंद्र निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश

6- रमेश निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश

7- जितेंद्र निवासी आदर्श ग्राम कुमारवाड़ा ऋषिकेश

8- गौतम निवासी सर्वहारा नगर काले की डाल ऋषिकेश

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!