DehradunHealthUttarakhand

घर बैठे हिमालयन हॉस्पिटल के चिकित्सकों से ले निशुल्क परामर्श

सटीक,विश्वसनीय,निष्पक्ष न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज” से
जुड़ने के लिए वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी  (SRHU) के हिमालयन अस्पताल के यूरोलाॅजी विभाग

(मूत्र रोग विभाग) की ओर से रोगियों के लिए घर बैठे परामर्श लेने की सुविधा शुरू की गई है।

मीडिया एवं पब्लिसिटी विभागाध्यक्ष डाॅ. रोमिल भटकोटी ने बताया कि वीडियों काॅन्फ्रंसिंग

व फोन के माध्यम से रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि फोन के माध्यम से मरीज चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं।

यूरोलाॅजी विशेषज्ञ डाॅ. राजीव सरपाल व डाॅ. शिखर अग्रवाल ने बताया कि किडनी में स्टोन,

किडनी का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर व पेशाब होने में दिक्कत का सामना कर रहे रोगी

7500759068 डाॅ. राजीव सरपाल,
9935060857 डाॅ. शिखर अग्रवाल

के मोबाइल नंबर पर वीडियो काॅन्फ्रेंस, फोन व व्हाट्सएव पर निशुल्क परामर्श ले सकते हैं।

डाॅ. राजीव सरपाल ने कहा कि पेशाब संबंधित परेशानी जैसे पेशाब का रूक के आना,

पेशाब में जलन व पेशाब करते हुए दर्द महसूस करने पर चिकित्सक से फोन के माध्यम से संर्पक करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!