CrimeUttarakhand

अपडेट : लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में 160 लोग गिरफ्तार

सटीक,विश्वसनीय ख़बरों के लिये
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतू प्रदेश में लागू लॉकडाउन के पहले

दिन यानि कल सोमवार को उत्तराखंड में 160 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 महानिदेशक,अपराध एवं कानून,व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि

लॉकडाउन के पहले दिन 23 मार्च को आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ

कुल 55 केस दर्ज करते हुए 160 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हल्के में न लें लॉकडाउन :—–

श्री अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर Enforcement में

6000 पुलिसकर्मी और 20 कम्पनी पीएसी लगायी गयी है।

प्रदेश को कुल 102 जोन और 500 सैक्टर में बांटा गया है।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का अनुपालन कराने में पूरी सख्ती अपनायी जाएगी।

श्री अशोक कुमार ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन को हल्केपन से लेने की भूल ना करें।

लॉकडाउन के निर्देशों का गंभीरता से पालन करें।

यह आप और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए है।

लोकसेवक के आदेश की अनदेखी करने पर दंड का प्रावधान हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!