
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : डोईवाला सुगर मिल के जूस टैंक के ओवरफ्लो होने के कारण हुए आर्थिक नुकसान के आरोप में एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम लगभग 7:00 बजे औचक निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि सल्फाइटेड जूस पंप बंद होने के कारण टैंक से जूस बह रहा था.
इस बारे में सुगर मिल के चीफ इंजीनियर और चीफ केमिस्ट के द्वारा एक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई.
जिसमें बताया गया कि सुगर मिल के बाइलिंग हाउस में सल्फाइटेड जूस पंप की मोटर ट्रिप होने पर पंप शाम लगभग 6:45 बजे बंद हो गया था उस समय ड्यूटी पर पंप मेन नंदकिशोर थे.
आरोप है कि नन्दकिशोर के द्वारा मौके पर स्टैंडबाई पंप होने के बावजूद भी उस पंप को समय रहते ऑपरेट नहीं किया गया और न ही मोटर चलाने के बाद पंप को सही तरह से खोल पाया.
जिस कारण सल्फाइटेड जूस टैंक ओवरफ्लो हो गया जिसकी वजह से भारी मात्रा में जूस बह गया इसके परिणाम स्वरूप सुगर मिल को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है.
इस जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया पंप मैन नंदकिशोर को लापरवाही का दोषी माना गया है .इन आरोपों के चलते हुए सुगर मिल प्रबंधन के द्वारा पंप में नंदकिशोर को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर गन्ना कार्यालय से अटैच किया है.
इस प्रकरण की जांच के लिए आशुतोष अग्निहोत्री निर्माण रसायनज्ञ को इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर नामित किया गया है.