DehradunExclusiveNationalUttarakhand

(वीडियो देखें) कोरोना फुल बॉडी सूट बन रहे हैं डोईवाला में इंडियन आर्मी के लिए

सटीक और विश्वसनीय ख़बरों के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें,वॉट्सएप्प करें 8077062107

 देहरादून :कोरोना से जंग के लिए पूरा देश खुद को तैयार कर रहा है।हेल्थकेयर फैसिलिटी के साथ-साथ,प्रोटेक्टिव संसाधनों की बड़ी मात्रा में आवश्यकता है।

ऐसे में डोईवाला के माजरी स्थित आमवाली गली में विनोद कुमार इंडियन आर्मी के लिए

डोईवाला के मिलिट्री इक्विपमेंट में तैयार हो रहे हैं कोरोना फुल बॉडी सूट
आप वीडियो देखें :—(केवल 1 मिनट 46 सेकंड)

कोरोना से बचाव के लिए फुल बॉडी सूट और मास्क तैयार कर रहे हैं।

क्या खास है इस कोरोना सूट में :–

यह फुल बॉडी सूट वॉटर प्रूफ (Water Proof) और एयर प्रूफ (Air Proof) है।

लेकिन इसके साथ-साथ यह Breathable है

यानि पहनने वाले व्यक्ति को पर्याप्त ऑक्सीजन मिल जाती है।

इसे भारतीय सेना के साथ-साथ आम आदमी भी अपने पहनने के लिए उनके संस्थान से खरीद सकता है।

जिसके लिए आपको अपना आर्डर देना होगा।

मिलिट्री इक्विपमेंट संस्थान के मालिक विनोद कुमार द्वारा आर्मी को भेजे गए उनके दो सैंपल सूट पास हो गए हैं।

जिसके बाद उन्हें अब सेना के जवानों के लिए सूट बनाने का आर्डर भी मिल गया है।

इसके साथ-साथ वो फेस मास्क भी अलग-अलग मॉडल में तैयार कर रहे हैं।

विनोद कुमार पूर्व में भारतीय सेना में कार्यरत रहे हैं।

अब वो पूरी तरह से अपने संस्थान में कार्य कर रहे हैं।

कोरोना महामारी फैलने पर उन्होंने रूटीन काम छोड़ के कोरोना से जंग लड़ने की ठानी

और सेना की जरूरतों के मुताबिक फुल बॉडी सूट तैयार किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!