
देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षित रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़े 8077062107
देहरादून : डोईवाला के बुल्लावाला गांव की एक महिला का इमरजेंसी में 108 एम्बुलेंस में ही प्रसव कराना पड़ा।
एम्बुलेंस स्टॉफ की सूझ-बुझ से अब दोनों स्वस्थ हैं।
“यूके तेज” से बातचीत करते हुए बच्ची की माँ सुनीता नकोटि ने बताया कि
वो बहोत प्रसन्न है और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुल्लावाला निवासी सुनीता नकोटि पत्नी गजेंद्र नकोटि
नामक महिला को रात्रि लगभग 9:22 बजे अचानक प्रसव पीड़ा हुई।
गर्भवती महिला के परिजनों के द्वारा 108 एम्बुलेंस आपात सेवा को संपर्क किया गया।
तुरंत मौके पर पहुंचकर जैसे ही 108 एम्बुलेंस बुल्लावाला से डोईवाला की ओर चली
तभी बीच रास्ते में महिला को तेज प्रसव पीड़ा हो गयी।
ऐसे में 108 एम्बुलेंस के पायलट जमन सिंह ने कुड़कावाला में एम्बुलेंस रोक दी।
आपात स्थित को देखते हुए एम्बुलेंस स्टाफ,इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशन (EMT) सुधीर रावत ने गर्भवती महिला की नॉर्मल डिलीवरी एम्बुलेंस में ही करवायी।
एम्बुलेंस में जन्मी बच्ची की किलकारी सुनते ही सबने राहत की सांस ली।
जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं भर्ती कराया गया है।