CrimeDehradun

(CCTV फुटेज) दो लड़कों ने चोरी किया OPPO मोबाइल,7000 रुपये नगद और CCTV कैमरा

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षित रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज” से जुड़े 8077062107

देहरादून : कोरोना महामारी के दौर में भी असामाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं।

बीती रात दो लड़कों ने मिल रोड़ के एक सब्जी के ठीये से चोरी कर डाली।

आप CCTV फुटेज देखियेगा :—

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुगर मिल डोईवाला के निकट शकील अहमद का सब्जी का ठीया है।

जिस पर कईं लड़के काम करते हैं जो रात्रि में वहीं पर सोते हैं।

बीती रात लगभग 12:08 बजे दो लड़के दबे पांव ठीये पर आये और शकील अहमद के

कर्मचारी असलम का ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल फोन और 7000 रुपये नगदी चोरी कर ली।

इसी दौरान उनमें से एक चोर की नजर उज्जैर डेरी के मालिक

सईद हसन की दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरे पर पड़ी।

चोर इस सीसीटीवी कैमरे को भी अपने साथ चोरी कर ले गए हैं।

बहरहाल ये सारी वारदात सीसीटीवी के डीवीआर में रिकॉर्ड हो चुकी है।

उज्जैर डेरी की ओर से मोहम्मद मुस्तकीम पुत्र सईद हसन के द्वारा

कोतवाली डोईवाला में एक लिखित तहरीर दे दी गयी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!