देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून :डोईवाला के रेशम माजरी में डिमांड को देखते हुए आर्डर पर मास्क तैयार कर सप्लाई किये जा रहे हैं।
रेशम माजरी की आमवाली गली में माउंट बुटीक के मालिक मनोज पाल मास्क तैयार करने का काम कर रहे हैं।
आप वीडियो देखें :—
मनोज पाल का प्राइम मिनिस्टर एम्प्लॉयमेंट जेनेरशन प्रोग्राम (PMEGP) के तहत 2012 से बुटीक चल रहा है।
जिसके तहत वो खासतौर पर खादी-ग्रामोद्योग के लिये गारमेंट्स तैयार करते हैं।
(मनोज पाल मोबाइल नंबर 9719819650 )
हाल ही में उनके पास अहमदाबाद,गुजरात और वाराणसी,उत्तर-प्रदेश से मास्क बनाने का बड़ा आर्डर आया।
लेकिन कोरोना वायरस के चलते चीन के कच्चे माल की सप्लाई से उन्होंने उस माल को तैयार करना उचित नही समझा।
इसके बाद जब उनके पास स्थानीय डिमांड आने लगी तो उन्होंने कॉटन फैब्रिक से मास्क बनाने शुरू कर दिये।
इनको किये मास्क सप्लाई:—
मनोज पाल बताते हैं कि उनके द्वारा अभी तक सिपेट संस्थान,फ्लेक्स फ़ूड,खाड़ी-ग्रामोद्योग,उत्तरांचल डेंटल कॉलेज
के अलावा लोकल डिमांड के अनुसार मास्क सप्लाई किये हैं।
उनके पास लगातार मास्क की डिमांड आती जा रही है।