DehradunEntertainmentExclusive
(वीडियो देखें) लच्छीवाला का “लच्छेश्वर महादेव मंदिर” और “शिवरात्रि मेला”
देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : स्कंध पुराण में उत्तराखंड का वर्णन “केदारखंड” के रूप में आता है।
यहां के कण-कण में भगवान् भोले-शंकर का वास है।
आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं “यूके तेज़” की शिवरात्रि स्पेशल कवरेज।
आप वीडियो देखियेगा :—-
क्या मान्यता है लच्छीवाला के भगवान् “लच्छेश्वर महादेव मंदिर” की :—
मेला आयोजकों के अनुसार पुरानी मान्यता के अनुसार एक गाय यहां विचरण करती थी
जो घर पर दूध न देकर इस स्थान विशेष पर अपना दूध अर्पित करती थी।
खोजने पर पता चला कि इस स्थान में अवश्य देव शक्ति का वास है।
तब यहां पर गांववासियों के द्वारा एक मंदिर की स्थापना की गयी।
प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि के अवसर पर यहां एक मेले का आयोजन किया जाता है।
जिसमें हर साल बड़ी संख्या में आस-पास के दर्जनों गांव से हजारों की संख्या में शिव भक्त शामिल होते हैं।