
सटीक,विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी द्वारा
संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून :घरेलू गैस आपूर्ति के दौरान कर्मचारियों पर ग्रामीणों के द्वारा घटतौली का आरोप लगाया गया।

एलपीजी सिलिंडर का वजन कम पाये जाने पर कर्मचारियों द्वारा
कथित तौर पर माफीनामा भी लिखकर देना पड़ा है।
आप वीडियो देखियेगा :—
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दोपहर तेलीवाला वार्ड-15 में
घरेलू गैस सप्लाई वाहन में रखे 11 गैस सिलिंडर को वितरण से पहले
कर्मचारियों के सामने एक तौल मशीन पर वजन किया गया
तो आरोप है कि लगभग 2 से 2.5 किलो गैस कम पायी गयी है।
मौके पर पहुंचे वार्ड-15 के सभासद और स्थानीय नागरिकों के द्वारा
द्वारा रोष व्यक्त किये जाने पर
इंडेन गैस के कर्मचारियों के द्वारा लिखित में माफीनामा लिखकर
भविष्य में घटतौली न किये जाने की बात कही गयी है।
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन और हॉटस्पॉट सील के कारण
कुछ पुराने कर्मचारी काम पर नही पहुंच पा रहे हैं।
इसलिए कुछ नये व्यक्ति काम पर रखे गये हैं जो ऐसी हरकत कर रहे हैं।