
सटीक,विश्वसनीय,निष्पक्ष न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में
लालकुआं की भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला की मृत्यु हो गयी है।
एम्स निदेशक ने इस महिला की मृत्यु कोरोना से नही होने की पुष्टि की है।
कोरोना नही ब्रेन हैमरेज से हुई महिला की मौत :—
एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि मौत की वजह
आप वीडियो देखियेगा:—
ब्रेन ब्लिड की समस्या से होना बताया है।
उन्होंने बताया कि उच्च रक्तचाप की वजह से इस महिला के ब्रेन के ऐसे हिस्से में
जहां पर शरीर का सारा सिस्टम कंट्रोल होता है
वहां पर स्ट्रोक की वजह से ब्रेन ब्लिड की समस्या थी
, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि हालांकि महिला कोरोना पॉजिटिव थी,
मगर उसे सबसे बड़ी समस्या अत्यधिक ब्लड प्रेशर के कारण ब्लिडिंग थी,
साथ ही महिला को निमोनिया व यूरिन इन्फैशन भी था,
गंभीर बीमारियों और अधिक उम्र की वजह से शुक्रवार को उसकी मृत्यु हो गई।
गौरतलब है कि इससे पूर्व ब्रेन स्ट्रोक से ग्रसित होने के बाद
महिला को नैनीताल और उसके बाद बरेली के अस्पताल में भर्ती किया गया था।
बरेली से महिला को 22 अप्रैल को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था।