आप वीडियो देखिएगा
देहरादून : भारतीय वायु सेना द्वारा बीती रात 3:30 बजे 12 मिराज 2000 विमानों के द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बम वर्षा कर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को नष्ट कर दिया।
इसकी जानकारी मिलते ही पुरे देश में जश्न का माहौल है।
पूरा देश इसे पुलवामा सैनिक अटैक के बदले के रूप में देख रहा है।
आज दोपहर डोईवाला चौक पर “सर्जिकल स्ट्राइक-2” का जश्न मानते हुए बजरंग दल,विश्व हिन्दू परिषद्,दुर्गा वाहिनी आदि संगठनों ने ढोल पर नाचते हुए अपनी ख़ुशी का इज़हार किया।
“भारत माता की जय” ,”वंदे मातरम”,”जो हम से टकराएगा,चूर-चूर हो जायेगा “के जोशीले नारे लगाए।
हाथों में तिरंगा और भगवा ध्वज लहराते हुए कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की।
डोईवाला चौक पर भाजपा के विधान सभा प्रभारी नरेंद्र नेगी,जिला उपाध्यक्ष नगीना रानी,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उमेद सिंह नेगी,नवीन अग्रवाल,वरदान सेठ,अविनाश सिंह,अंकित राजपूत,सुमित वर्मा,अरुण,दुर्गा वाहिनी की भावना कौशल,सुमन राणा उपस्थित रही।