देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़े 8077062107
देहरादून : इंस्पेक्टर डोईवाला प्रदीप बिष्ट ने कोरोना वायरस के कारण क्षेत्र में लागू लॉक डाउन के दौरान
जनता को आ रही समस्याओं का अपने स्तर पर निस्तारण करते हुए प्रभावितों को राहत पहुंचाने का काम किया है।
कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने जनसमस्याओं का हल जनता के ही सहयोग से निकाला है।
आज पुलिस के निर्देशन में किये गए प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं :—-
1-समाज सेवी गोपाल रावल एवं अक्षय रावल के सौजन्य से कोतवाली डोईवाला के सहयोग से कोतवाली गेट पर 350 लोगों को भोजन करवाया गया ।
2- मनीष उपाध्याय (रोटी कपड़ा बैंक) के सौजन्य से कोतवाली डोईवाला पुलिस के सहयोग से 138 लोगों को कोतवाली गेट पर भोजन करवाया गया ।
3- अभिषेक लोधी के सौजन्य से कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले दूसरे प्रांतों से आये मजदूर वर्ग के 250 लोगों को भोजन सामग्री वितरित की गयी ।
4-लायन्स क्लब डोईवाला के सौजन्य से कोतवाली डोईवाला पुलिस के सहयोग से जाने वाले 150 लोगों को रास्ते में भोजन उपलब्ध करवाया गया ।
5-फ्लैक्स फ़ूड लालतप्पड़ के सौजन्य से 117 गरीब परिवारों को राशन वितरित किया गया जिसमें प्रत्येक परिवार को 10 किग्रा आटा,5 किग्रा चावल,2 किग्रा दाल,1 किग्रा चीनी,1 किग्रा नमक,1 लीटर सरसों का तेल,100 ग्राम मिर्च,100 ग्राम धनिया,100 ग्राम हल्दी वितरित की गयी ।
6- राजकुमार प्रधान द्वारा चौकी लालतप्पड़ क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियों में निवासरत 450 लोगों को भोजन मुहैया करवाया गया ।
7-कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा 4 गैस सिलेंडर सीनियर सिटीजनों को उनके कॉल आने के उपरांत वितरित किये गए ।
8-चौकी लालतप्पड़ क्षेत्र में 250 लोगों को कॉल आने के उपरांत होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान की गयी ।
इंस्पेक्टर डोईवाला ने जनता से की अपील :—
समस्त जनता से अनुरोध है कि सभी लोगों साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें,सामजिक दूरी कम से कम 2-3 मीटर की दूरी बनाए रखें,
एक-दूसरे के सम्पर्क में न रहें,एवं अपने हाथों को समय-समय पर सही प्रकार से साबुन/सेनेटाइजर से धोएं,
मास्क का प्रयोग करें तथा अनावश्यक बाहर न निकलें।
आप सभी को सूचित किया जाता है कि किसी भी प्रकार की समस्या (बिजली,पानी,भोजन,गैस,मेडिकल इत्यादि) के समाधान हेतु निम्न नंबरों पर संपर्क करने का कष्ट करें
1-क्षेत्राधिकारी डोईवाला
(9411112131)
2-प्रभारी निरीक्षक डोईवाला
*(9411112818
3- वरिष्ठ उपनिरीक्षक डोईवाला
(9412946924)