100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी द्वारा
संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ने के लिए
अभी व्हाट्सअप्प मैसेज करें 8077062107
देहरादून :डोईवाला के बुल्लावाला में खेत से एक स्थानीय व्यक्ति की लाश मिली है।
यह व्यक्ति बीते कुछ दिनों से लापता था।
जिसकी रिपोर्ट डोईवाला कोतवाली में दर्ज की गयी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह बुल्लावाला के मुख्य मार्ग से लगभग 300 मीटर अंदर खेत में लाश बरामद की गयी है।
लाश की शिनाख्त गोविन्द पुत्र सिमरु उम्र लगभग 50 वर्ष की हुई है।
गोविन्द मजदूर था और बीते लगभग 10-12 दिनों से अपने घर से लापता था।
इसकी रिपोर्ट कुछ दिन पहले डोईवाला कोतवाली में की गयी थी।
शव की जांघ का ऊपरी दाहिना हिस्सा किसी जानवर के द्वारा खाया प्रतीत हो रहा है।
जिसकी प्रामाणिक पुष्टि पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के बाद ही हो पायेगी।
फिलहाल डोईवाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी तफ्तीश और आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।