CrimeDehradunExclusive

सोलर लाइट की आधा दर्जन से ज्यादा बैट्रियों की चोरी,खैरी में एक रात में हुई चोरी

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

देहरादून :डोईवाला के खैरी गांव में एक ही रात में आधा दर्जन से अधिक स्ट्रीट सोलर लाइट की बैट्रियों की चोरी की वारदात हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों के द्वारा खैरी गांव में सरकारी सोलर स्ट्रीट लाइट की चोरी हुई है।

ये घटना परसों रात की बतायी जा रही है। 

रात को जब हुआ अंधेरा तो चला पता :—–

स्थानीय निवासी हरजीत सिंह ने बताया कि कल शाम अंधेरा होने पर

जब सोलर लाइट नही जली तो गांव वालों ने बैट्री का बक्सा चेक किया

तो हैरान रह गए क्यूंकि बैट्री चोरी हो चुकी थी।

इसके बाद जब अड़ोस-पड़ोस में देखा तो एक-आध नही

बल्कि आधा दर्जन से अधिक चोरी हो चुकी थी।

इनके यहां हुई चोरी :—-

खैरी निवासी प्यारा सिंह,इंदरजीत सिंह,तरसेम सिंह,हरदयाल सिंह,

इंद्रपाल सिंह,तेजपाल सिंह आदि।

CCTV खंगाल रहे अब :—–

चोरों की तलाश अब जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी है।

गांववाले अपने स्तर पर अब चोरों को पकड़ने के लिए मार्ग पर लगे

CCTV फुटेज को खंगालने में लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!