Dehradun

(विडियो देखें) शाम को डोईवाला चौक पर “दूध-बालूशाही” की सेवा तो दिन में “ब्लड डोनेट” कर मनाया गुरु गोबिंद सिंह प्रकाश पर्व

100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
के द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़”
से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें 8077062107

देहरादून :सिख धर्म के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी की आज जयंती है।

इस अवसर पर दिन में जहां रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया

आप विडियो देखियेगा :—–

वहीं शाम को डोईवाला चौक पर मीठे दूध और बालूशाही की सेवा की गयी।

हिमालयन हॉस्पीटल के सहयोग से लगाया “ब्लड डोनेशन कैंप” :—

श्री गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रांगण में श्री गुरु नानक देव वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा

एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।

कैंप में 60 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया है।

कैंप के आयोजन में संस्था के अध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह,जसवीर सिंह,खेम सिंह,

मलकीत सिंह,रघुबीर सिंह,अरविंदर सिंह,अवतार सिंह,सभासद सुनीता सैनी,छेत्रपाल,

जगदीश जोशी,इंद्रजीत सिंह,नरेंद्र सिंह,गुरेंद्र सिंह,बलजीत सिंह सोढ़ी का विशेष योगदान रहा।

डोइवाला चौक पर की दूध-बालूशाही की सेवा :—-

आज शाम को डोईवाला चौक पर ईलायची,खजूर इत्यादि ड्राई फ्रूट्स युक्त

मीठे दूध और बालूशाही की सेवा प्रसाद के रूप में की गयी।

सेवा के आयोजन में सरदार त्रिलोचन सिंह,कुलजीत सिंह,बॉबी शर्मा,

जसविंदर सिंह,रणजीत सिंह,भजन सिंह आदि का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!