(देखिये विडियो) “अर्जुन” ने किया गजब का “योग” तो मुख्यमंत्री के ओएसडी भी तारीफ किये बिना न रह सके
“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : डोईवाला के लाल तप्पड़ स्थित जगन्नाथ विश्वा कॉलेज ने आज योग और मर्म चिकित्सा पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया।
जिसमें मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेन्द्र सिंह पंवार ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।
जगन्नाथ विश्वा कॉलेज के छात्र अर्जुन ने जब योग की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी
तो उसके सधे हुए अंदाज से सभी हतप्रभ रह गये।
आप विडियो देखिये :—
(हम आपको सिर्फ 50 सेकंड का एक छोटा सा हिस्सा ही विडियो के रूप में दिखा रहे हैं।)
उसके प्रदर्शन पर पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र सिंह पंवार ने भी अर्जुन के योग प्रदर्शन की जमकर तारीफ की।
कॉलेज के एमडी जयपाल गाँधी ने भी अर्जुन की हौंसला अफजाई करते हुए बताया कि हमारे कॉलेज से छात्र और छात्रायें योग में बेहतरीन शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र सिंह पंवार,महंत लोकेशदास महाराज,महंत अरुणदास महाराज,
हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अरुण कुमार,जगन्नाथ विश्वा कॉलेज के एमडी जयपाल गाँधी,
डायरेक्टर कविता नागपाल गाँधी,विभागाध्यक्ष फूल सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल,
प्रधान अनिल पाल,गुरजीत सिंह लाड़ी,अमित गाँधी,विवेक शर्मा आदि उपस्थित थे।