CrimeDehradunHaridwarNationalUttarakhand

हरिद्वार के अधिवक्ता ने भेजा क़ानूनी नोटिस,पीएम मोदी के प्रति ‘आप नेता’ के कथित अपमानजनक शब्दों का है मामला

हरिद्वार के प्रसिद्द अधिवक्ता अरुण भदौरिया के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया को कथित तौर पर अपमान जनक शब्दों के प्रयोग किये जाने के आरोप में क़ानूनी नोटिस प्रेषित किया है.
> गुजरात के आप प्रदेश अध्यक्ष को भेज क़ानूनी नोटिस
> पीएम नरेंद्र मोदी और माता के प्रति अपमानजनक शब्द
> नीच इंसान,मूर्ख बनाना,नौटंकीबाज शब्दों का इस्तेमाल
> नोटिस में दिया गया है तीन दिन के भीतर माफ़ी का समय
> पीएम मोदी और माता जी से सार्वजानिक माफ़ी की मांग
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज के साथ जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
आर पी सिंह ‘तेज’

हरिद्वार : गुजरात प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी गोपाल इटालिया ने गुजरात में होने वाले विधानसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के खिलाफ कथित तौर पर नीच इंसान,मूर्ख बनाना,नौटंकीबाज आदि शब्दों का प्रयोग करने पर उनकी माता जी हीराबेन को नौटंकीबाज, नाटक बाज आदि शब्दों का प्रयोग करने पर हरिद्वार के एडवोकेट अरुण भदोरिया ने कानूनी नोटिस भेजा है.

जिसमें उन्होंने बताया है कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धारा 370,जीएसटी जैसी तमाम देश की महत्वपूर्ण योजनाओं और मुद्दों पर निर्णय लिये गये हैं.

अपने नोटिस में यह बताया कि देश-विदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावनाओं के साथ समस्त देशवासियों के साथ जुड़ी हुई हैं और योजनाओं की जानकारी से भली भांति परिचित हैं.

अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने आरोप लगाया है कि ,”आपने नरेंद्र मोदी जी के बारे में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करके और उनकी माताजी के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करके मेरे सहित समस्त देशवासियों की भावनाओं को आघात पहुंचाया है

साथ ही 100 वर्षीय महिला श्रीमती हीराबेन के बारे में भी अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया ,

जिसने ऐसे एक बेटे को जन्म दिया जिसने चाय बेचने से लेकर आज वह व्यक्ति देश के सर्वोच्च पद पर आसीन है और जानबूझकर मर्यादा से परे हटकर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग आपने किया”

नोटिस में कहा गया है कि गोपाल इटालिया ने यह भी बयान दिया था कि मंदिर और कथाओं में महिलाओं का शोषण होता है.

नोटिस में गोपाल इटालिया को इस बयान के लिए छोटी सोच का प्रतीक बताया गया और इन सब कारणों से भारत वासियों की भावनाओं को आघात पहुंचा है.

जिसके लिए इन शब्दों की बात सार्वजनिक रूप से देशवासियों से और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी श्रीमती हीराबेन क्षमा याचना करें व भविष्य में पुनरावृत्ति ना हो लिखित में दें अन्यथा हरिद्वार कोर्ट में सक्षम न्यायालय में सक्षम धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए नोटिस में चेतावनी दी गई है.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!