DehradunExclusiveHaridwarUttarakhand

(विडियो देखें) “मुर्दाबाद” के नारे के साथ गन्ना पेराई सत्र उद्घाटन पर किसान नेताओं का हंगामा

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी  80770-62107

देहरादून : डोईवाला शुगर कंपनी लिमिटेड के गन्ना पेराई सत्र के उद्घाटन अवसर पर किसानों के भुगतान और कर्मचारियों की रुकी तनख्वाह को लेकर किसान नेताओं ने आज शुगर मिल गेट पर जमकर हंगामा काटा।

डोईवाला पुलिस और स्थानीय अभिसूचना इकाई की सूझबूझ से स्थिति तनावपूर्ण किंतू नियंत्रण में बनी रही।

आज सुबह जैसे ही कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य डोईवाला शुगर मिल पहुंचे

किसान नेताओं ने “उत्तराखंड सरकार मुर्दाबाद”,”मुख्यमंत्री मुर्दाबाद”,मुख्यमंत्री इस्तीफा दो”,”उत्तराखंड सरकार होश में आओ”,”मजदूरों का शोषण बंद करो” के नारे लगाने शुरू कर दिये।

आप विडियो देखियेगा :—-

इस हंगामे के साथ ही कुछ देर के लिए माहौल गर्म हो गया।

डोईवाला पुलिस को भी मानव बैरकेडिंग के रूप में प्रदर्शनकारियों को संभालने में अच्छी-खासी मशक्कत करनी पड़ी।

ये हैं किसानों की 7 प्रमुख मांगें :—

सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को एक लिखित ज्ञापन सौंपा जिसके प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं:-

(1)चीनी मिल डोईवाला का वर्ष 2018-19 का 10 करोड़ 72 लाख और सहकारी गन्ना विकास समिति का 5 करोड़ 29 लाख रुपये बकाया है जिसका शीघ्र भुगतान।

(2)गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया जाये।

(3)गन्ने के विकास की योजनायें चलायी जाएं।

(4)डिस्टिल प्लांट की व्यवस्था की जाये।

(5)गन्ने की ढुलाई के लिए ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए पुराने हरिद्वार मार्ग (फतेहपुर से माजरी होते हुए सौंग नदी के रास्ते) का पुनः निर्माण किया जाये।

(6)गन्ना विकास समिति के भवन निर्माण हेतू धनराशि अवमुक्त की जाये।

(7)गन्ना विकास कमीशन का समय से उचित भुगतान किया जाये।

ये हैं प्रदर्शन करने वाले किसान नेता :—

मोहित उनियाल,उमेद बोहरा,दलजीत सिंह,मधु थापा,गुलशन अरोड़ा,कमल अरोड़ा,सागर मनवाल,रणजोध सिंह,ओमप्रकाश काम्बोज,राहुल सैनी,विमल गोला,बलबीर सिंह,राजबीर खत्री,गौरव मल्होत्रा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!