“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 8077062107
देहरादून : आज तड़के डोईवाला के गोवर्धन मंदिर के पास कुछ युवकों से झड़प और खींचतान के चलते एक महिंद्रा जीप पलट गयी जिससे कुछ सवारियों को मामूली चोट आयी हैं।
आरोपी युवकों की भीड़ ने जमकर पिटाई की जिन्हें पुलिस कोतवाली ले आयी है।
आप विडियो देखीयेगा :——–
जीप सवार नंदलाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून से महिंद्रा जीप पौड़ी के लिए जा रही थी।
डोईवाला गोवर्धन मंदिर के पास बाइक सवार 5-6 युवकों ने अभद्रता करते हुए
चलती जीप में ड्राइवर और सवारी का गला पकड़ लिया।
इसी झपटबाजी और खींचतान में ड्राइवर का स्टेरिंग घूम गया
जिससे महिंद्रा जीप संख्या UK 12 TA 0787 पलट कर गोवर्धन मंदिर के पास गिर गयी।
जिससे सवारियों को मामूली चोट आयी हैं।
आरोपी युवकों की भीड़ ने जमकर ठुकाई-पिटाई की
जिसके बाद मौके पर पहुंची डोईवाला पुलिस उन्हें कोतवाली ले आयी है।
डोईवाला पुलिस के सीनियर सब-इंस्पेक्टर महावीर सिंह रावत मामले की पड़ताल कर रहे हैं।