CrimeDehradunExclusive

चांदमारी में दिनदहाड़े घर से 50,000 रुपियों की चोरी

यूके तेज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप मैसेज करें

रजनीश सैनी 80 770 62107

देहरादून : डोईवाला में “चोरों का आतंक” दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है।

रात के बाद अब दिन दहाड़े चोरियां होने का सिलसिला शुरू हो गया है।

आज दिनदहाड़े चांदमारी के एक घर में चोरी की वारदात हो गयी है।

मनोज गुप्ता टीचर,डीपीएस,निवासी नवज्योतिविहार चांदमारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर चांदमारी के नवज्योति विहार में एक शिक्षक दंपत्ति के घर चोरी हो गयी।

डोईवाला के दून पब्लिक स्कूल में शिक्षक मनोज गुप्ता और उनकी पत्नी मिनाक्षी गुप्ता जो की मेल्विन जोंस स्कूल में टीचर हैं।

आज दोपहर लगभग जब मनोज गुप्ता ड्यूटी से अपने घर पहुंचे

मिनाक्षी गुप्ता टीचर,मेल्विन जोंस स्कूल ,निवासी नवज्योतिविहार चांदमारी

तो उन्हें अपने घर में खटपट की आवाज सुनाई दी

जब वो मेन गेट खोलकर भीतर दाखिल हुए

तब तक चोर उनके घर पीछे के रास्ते भाग खड़े हुए।

मनोज गुप्ता ने बताया कि चोर उनके घर की ग्रिल तोड़कर पीछे से घर में दाखिल हुए।

चोरों ने उनकी अलमारी तोड़कर उसमें रखे 50,000 रुपये चोरी कर लिए।

पिछले शनिवार को वो ये रकम कारपेंटर को देने के लिए बैंक से निकालकर लाये थे।

उन्होंने डोइवाला पुलिस को चोरी की लिखित रिपोर्ट दी है।

पुलिस ने मौके का मुआयना किया है।  

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!