यूके तेज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप मैसेज करें
रजनीश सैनी 80 770 62107
देहरादून : डोईवाला में “चोरों का आतंक” दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है।
रात के बाद अब दिन दहाड़े चोरियां होने का सिलसिला शुरू हो गया है।
आज दिनदहाड़े चांदमारी के एक घर में चोरी की वारदात हो गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर चांदमारी के नवज्योति विहार में एक शिक्षक दंपत्ति के घर चोरी हो गयी।
डोईवाला के दून पब्लिक स्कूल में शिक्षक मनोज गुप्ता और उनकी पत्नी मिनाक्षी गुप्ता जो की मेल्विन जोंस स्कूल में टीचर हैं।
आज दोपहर लगभग जब मनोज गुप्ता ड्यूटी से अपने घर पहुंचे
तो उन्हें अपने घर में खटपट की आवाज सुनाई दी
जब वो मेन गेट खोलकर भीतर दाखिल हुए
तब तक चोर उनके घर पीछे के रास्ते भाग खड़े हुए।
मनोज गुप्ता ने बताया कि चोर उनके घर की ग्रिल तोड़कर पीछे से घर में दाखिल हुए।
चोरों ने उनकी अलमारी तोड़कर उसमें रखे 50,000 रुपये चोरी कर लिए।
पिछले शनिवार को वो ये रकम कारपेंटर को देने के लिए बैंक से निकालकर लाये थे।
उन्होंने डोइवाला पुलिस को चोरी की लिखित रिपोर्ट दी है।
पुलिस ने मौके का मुआयना किया है।