यूके तेज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप मैसेज करें
रजनीश सैनी 80 770 62107
देहरादून :डोईवाला कोतवाली अंतर्गत जॉलीग्रांट से एक व्यक्ति का ट्रक चोरी हो गया था जिसे पुलिस द्वारा कड़ी-मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया है।
केस के अनावरण में प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसाईं और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महावीर सिंह रावत की प्रमुख भूमिका रही है।
पुलिस टीम में राजकुमार,भूपेंद्र,रविंद्र टम्टा,प्रमोद और नवनीत शामिल रहे।
पिछले महीने 15 सितम्बर को जॉलीग्रांट पुलिस चौकी के नजदीक स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ा एक ट्रक चोरी हो गया था।
टाटा कंपनी का सफेद रंग का यह ट्रक संख्या UK 07 CB 4122 जौलीग्रांट निवासी रणवीर नकोटि का है।पुलिस अधीक्षक देहात,प्रमेन्द्र डोभाल ने आज जानकारी दी है कि
इस डंपर ट्रक की चोरी के मामले में सूरज भान निवासी बड़सू थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर को चोरी के ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी सूरजभान ने बताया कि वो MSc केमिस्ट्री से पास है।
उसकी पत्नी और बच्चे देहरादून में किराये के मकान में रहते हैं।
अधिक पैसे कमाने के लालच में उसने गालिब और शहजाद के साथ मिलकर डम्पर ट्रक को चोरी किया।
ग़ालिब सहारनपुर का रहने वाला है जबकि शहजाद मुजफ्फरनगर का रहने वाला है।
फिलहाल ग़ालिब और शहजाद फरार चल रहे हैं।
चोरों का एक गिरोह एक बिना नंबर प्लेट की आल्टो कार में जॉलीग्रांट पहुंचा।
जिसके बाद इस गिरोह के व्यक्ति ट्रक को चोरी करने के बाद भानियावाला तिराहे,सतनाम ढाबे से होते हुये हरिद्वार की ओर चले गए थे।