DehradunSports

एसआरएचयू एंथूजिया 2019 में टूर्नामेंट का आगाज,मां आनंदमयी ने दर्ज की धमाकेदार जीत

“यूके तेज़” को कोई भी सूचना भेजने और न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून (डोईवाला) : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) में एन्थूजिया-2019 इंटर स्कूल फुटबाल व वाॅलीबाल टूर्नामेंट की शुरूआत हो गयी है।

उद्घाटन मैच में मैच में मां आनंदमयी स्कूल ने रेडियेंट पब्लिक स्कूल को 7-0 के अंतर से हराया।

गुरुवार को विश्वविद्यालय के स्पोर्टस ग्राउंड में खेले गये फुटबाल के उद्घाटन मैच में मां आनंदमयी स्कूल रायवाला के खिलाडियों ने प्रतिद्वंदी रेडियेंट पब्लिक स्कूल डोईवाला के खिलाफ 7-0 से जीत दर्ज की।

उन्होंने विपक्षी खिलाडियों को गोल करने का एक भी मौका नहीं दिया।

दूसरे मैच में गायत्री विद्यापीठ हरिद्वार ने दून पब्लिक स्कूल डोईवाला को 1-0 से हराया।

विवेकानंद स्कूल देहरादून ने दून ग्रामर स्कूल भानियावाला के खिलाफ मैच में जीत हासिल की।

चैथ मैच में डीएसबी ऋषिकेश विवेकानंद स्कूल देहरादून को शिकस्त दी।

वहीं वाॅलीबाल के मुकाबले में ओएसएन ऋषिकेश ने डीपीएस भानियावाला को 2-0, मदर मिरेकल ऋषिकेश ने एसजीआरआर भानियावाला 2-0,

मदर मिरेकल ऋषिकेश  ने ओएसएन ऋषिकेश 2-0, एसजीआरआर भानियावाला ने रेडियेंट पब्लिक स्कूल डोईवाला को 2-0 से हराया।

आयोजन समिति के सैय्यद आलीन अली ने बताया कि

शनिवार को 8 मैच खेले जायेंगे।

मैच संपन्न कराने मे कुलदीप पठोई, सचिन शर्मा, पंकज नौटियाल,

अभिषेक थपलियाल, अक्षय थपलियाल आदि ने अपना सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!